19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy Raksha Bandhan 2025 Wishes, Quotes & Social Media Messages: इस राखी भाई-बहन को भेजें प्यार भरी शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan 2025: इस राखी अपने भाई-बहनों को ये प्यार भरे मैसेज भेज कर बताएं कि वो कितना खास है आपके लिए.

Happy Raksha Bandhan 2025: आज 9 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार है. रक्षा बंधन जिसे राखी भी कहा जाता है, भाई-बहन के प्यार, विश्वास और स्नेह का सबसे खास त्योहार है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी खुशियों की कामना करती हैं. वहीं, भाई इस दिन अपनी बहनों की रक्षा करने का वादा करते हैं. राखी सिर्फ एक धागा नहीं होता बल्कि भाई-बहनों के रिश्तों को मजबूती देने वाला अटूट बंधन होता है. फिर चाहे भाई-बहन एक-दूसरे से कितने भी दूर क्यों न हों, रक्षाबंधन का यह खास दिन उन्हें भावनाओं के धागे से हमेशा जोड़ देता है. ऐसे में इस साल रक्षा बंधन के खास त्योहार को और भी खास बनाइए. अपने भाई-बहन को प्यार भरे शुभकामनाएं भेज कर.

Happy Raksha Bandhan 2025: व्हाट्सऐप स्टेटस

“मेरे भाई की मुस्कान मेरी राखी का सबसे बड़ा तोहफा है।”

“रिश्ता है जन्मों का, प्यार है अनमोल… हैप्पी रक्षाबंधन भाई!”

“राखी के इस पवित्र धागे में बंधा है हमारा अटूट रिश्ता।”

Raksha Bandhan 2025: फेसबुक स्टोरीज़ के लिए संदेश

भाई-बहन का रिश्ता किसी इंद्रधनुष से कम नहीं… रंग भी है और प्यार भी।”

“इस राखी पर भाई की कलाई पर सिर्फ धागा नहीं, मेरा विश्वास बंधा है।”

Raksha Bandhan 2025: इंस्टाग्राम पोस्ट और रील्स के लिए कैप्शन

“मेरे लाइफ का पहला बेस्ट फ्रेंड – मेरा भाई”

“खूबसूरत रिश्तों में सबसे प्यारा – भाई-बहन का रिश्ता”

“राखी सिर्फ एक धागा नहीं, ये हमारी कहानी है।”

Happy Raksha Bandhan 2025 Wishes

  1. राखी का ये पावन त्यौहार, लाए खुशियां हजार,
    बहन-भाई के रिश्ते में बढ़ाए प्यार,
    मुबारक हो रक्षाबंधन का खास त्यौहार

2. भाई-बहन का रिश्ता है सबसे खास,
इसमें है बस प्यार और विश्वास,
रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर आपको ढेरों शुभकामनाएं…

3. राखी का ये त्योहार हमेशा आपके रिश्ते में प्यार,
खुशियां और विश्वास बनाए रखे। हैप्पी रक्षाबंधन 2025!

4. ये राखी का धागा सिर्फ आपकी कलाई नहीं,
बल्कि दिलों को भी जोड़ता है।
भाई-बहन के रिश्ते को सलाम, हैप्पी रक्षाबंधन!

Happy Raksha Bandhan 2025 Quotes

  • भाई का साथ, बहन की मुस्कान, मुबारक हो रक्षाबंधन का त्योहार…
  • रक्षाबंधन सिर्फ एक त्यौहार नहीं, यह प्यार और विश्वास का जश्न है.
  • भाई-बहन का रिश्ता लड़ाई में भी प्यार और दूरी में भी अपनापन ढूंढ लेता है.

यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर भाई से दूर हैं? फिक्र नॉट, फॉलो करें यह ट्रिक, 15 मिनट में राखी होगी भाई की कलाई पर

यह भी पढ़ें: स्पीड पोस्ट करते समय अगर कर दी ये गलती, तो रक्षाबंधन नहीं भाईदूज पर पहुंचेगी राखी

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gift Idea: तोहफा खरीदना भूल गए? तो आजमाएं ये ट्रिक, बस 10 मिनट में बहना के हाथों में होगा गिफ्ट

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gift Idea: राखी पर बहन को देना है गिफ्ट? तो 1000 रुपये में ये स्मार्टवॉच हैं बेस्ट ऑप्शन

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gift Idea: जब बहन को देंगे ये गैजेट्स, तो चेहरे पर आएगी मुस्कान और कहेंगी- ‘वाह भाई हो तो ऐसा!’

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gift Idea: सस्ते में निपटना है, तो बहन को गिफ्ट करें Samsung का ये लेटेस्ट फोन, यहां मिल रही बेस्ट डील

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel