13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

GTA 6 अब 2026 में आयेगा और वो भी सिर्फ नये कंसोल्स पर, जानिए गेम से जुड़ी 5 बड़ी बातें

GTA 6 अब 26 मई 2026 को लॉन्च होगा. जानिए गेम के नए किरदार, लोकेशन, ग्राफिक्स और कंसोल सपोर्ट से जुड़ी 5 बड़ी बातें

अगर GTA 6 की रिलीज में देरी नहीं होती, तो आज हम इस गेम की दुनिया में खो चुके होते. Rockstar Games ने हाल ही में पुष्टि की है कि GTA 6 अब 26 मई 2026 को लॉन्च होगा. पहले यह गेम 2025 के अंत तक आने वाला था. हालांकि, देरी के बावजूद गेम से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आ चुकी हैं. आइए डालें एक नजर

1. GTA 6 के प्रमुख किरदार

दूसरे ट्रेलर में Jason Duval और Lucia Caminos को मेन कैरेक्टर्स के रूप में पेश किया गया है. Jason एक आसान जिंदगी चाहता था लेकिन हालात उसे अपराध की दुनिया में ले गए. वहीं Lucia, Liberty City की रहने वाली है और जेल से रिहा होने के बाद नई शुरुआत करना चाहती है. अन्य किरदारों में Cal Hampton, Boobie Ike, Dre’quan Priest, Raul Bautista और म्यूजिकल जोड़ी Real Dimez शामिल हैं.

2. Leonada की विशाल दुनिया

GTA 6 केवल Vice City तक सीमित नहीं रहेगा. यह गेम Leonada नामक काल्पनिक राज्य में सेट है, जो Florida से प्रेरित है. इसमें Leonada Keys, GrassRivers, Port Gellhorn, Ambrosia और Mount Kalaga जैसे विविध इलाके होंगे. ट्रेलर में Liberty City के संकेत भी मिले हैं, जिससे उम्मीद है कि वहां भी यात्रा संभव होगी.

3. पुराने कंसोल्स को नहीं मिलेगा सपोर्ट

GTA 6 केवल PS5, PS5 Pro, Xbox Series X और Series S पर लॉन्च होगा. PS4 और Xbox One को सपोर्ट नहीं मिलेगा. PC वर्जन की लॉन्चिंग बाद में हो सकती है, जैसा कि Rockstar ने पहले भी किया है.

4. NPCs होंगे बेहद रियलिस्टिक

ट्रेलर में दिखाए गए NPCs काफी जीवंत लगते हैं- फिटनेस करते, फोटो लेते, कुत्तों को टहलाते और सोशल मीडिया कंटेंट बनाते हुए. यह गेम की गहराई और विस्तार को दर्शाता है.

5. बायोमैकेनिक्स और फिजिक्स में रियलिज्म

Jason के शरीर की मांसपेशियां सीढ़ी उतरते समय स्वाभाविक रूप से हिलती हैं. पसीना और बोतल में उठते बबल्स जैसे छोटे डिटेल्स गेम को और भी इमर्सिव बनाते हैं.

यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel