36.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Google ने 10 साल बाद बदल डाला अपना Logo, जानिए क्या है खास

Google New Logo: गूगल ने 10 साल बाद अपना 'G' आइकन बदला. जानिए नया ग्रेडिएंट डिजाइन कैसे दिखता है और कहां-कहां हुआ रोलआउट.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Google New Logo: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी Google ने करीब 10 साल बाद अपना लोगो बदला है. कंपनी ने अपने लोगो में ‘G’ आइकन में बदलाव किया है. नया आइकन अब पहले जैसे चार सॉलिड कलर्स की जगह ग्रेडिएंट स्टाइल में दिख रहा है. यह अपडेट iOS पर Google Searchऐप और Android के 16.18 बीटा वर्जन में दिखाई दे रहा है.

Google New Logo: गूगल का नया आइकन कैसा दिखता है?

पुराने आइकन में G अक्षर चार अलग-अलग रंगों (नीला, लाल, पीला और हरा) के ब्लॉक में था. लेकिन अब इसमें रंगों का ग्रेडिएंटट्रांजिशन दिखता है, जिससे डिजाइन और भी सॉफ्ट और मॉडर्न नजर आता है.

Image 84
Google logo : old vs new / pic from x

Google New Logo: गूगल आइकन का यह बदलाव कब और कहां दिखा?

iOS पर GoogleSearchऐप में नया आइकन दिखना शुरू हो गया है.

Androidयूजर्स को यह आइकन 16.18 बीटा अपडेट के साथ मिला है.

Google की अन्य सर्विसेस (जैसे Gmail, Maps, आदि) में अभी तक यह नया G आइकन नहीं आया है.

यह भी पढ़ें: गूगल ने Chrome ब्राउजर में जोड़ा Gemini Nano AI, फर्जी साइटों और नोटिफिकेशन से करेगा सुरक्षा

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Google New Logo: क्या बाकी ब्रांडिंग में भी बदलाव होगा?

Google ने इस बदलाव पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन यह अपडेट GoogleI/O 2025 से ठीक पहले आया है, जो 20 मई से शुरू हो रहा है. माना जा रहा है कि GoogleI/O में ब्रांडिंग से जुड़ी और जानकारियां मिल सकती हैं.

Google New Logo: गूगल लोगो का सफर

2015 में Google ने अपने पुराने वर्डमार्क और आइकन को बदलकर “ProductSans”फॉन्ट में नया लोगो और रंगीन “G”आइकन पेश किया था. उससे पहले, एक छोटा सा सफेद “g” नीले बैकग्राउंड में दिखता था.

Google ने 2015 में कहा था कि यह बदलाव “एक डेस्कटॉप ब्राउजर से कहीं ज्यादा डिवाइस और इंटरफेस को ध्यान में रखकर” किया गया था.

Google New Logo: यूजर्स के लिए क्या मायने हैं?

नया G आइकन केवल विज़ुअल आइडेंटिटी में बदलाव है.

इसका ऐप या सर्च फंक्शन से कोई लेना-देना नहीं है.

लेकिन यह दर्शाता है कि Google अपनी ब्रांडिंग को भविष्य के लिए फिर से तैयार कर रहा है.

यह भी पढ़ें: करोड़ों Android यूजर्स पर मंडराया सिक्योरिटी का खतरा! बदलना पड़ सकता है फोन

यह भी पढ़ें: Google चुपके से सुन रहा है आपकी सभी प्राइवेट बातें, तुरंत करें यह सेटिंग्स बंद वरना लीक हो जाएंगे सारे सीक्रेट्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel