Google Doodle: जब भी हम अपना गूगल क्रोम ब्राउजर खोलते हैं, तब हमें गूगल का लोगो दिखाई पड़ता है. आम दिनों में इसका लोगो जैसा रहता है, वैसा ही हमें देखने को मिलता है. वही रंग-बिरंगे अक्षरों में लिखा ‘Google.’ लेकिन जब भी कोई खास दिन आता है, तो गूगल सबसे पहले अपना लोगो बदलकर हमें यह अहसास दिलाता है कि आज कोई स्पेशल डे है. कई बार तो इसी लोगो को देखकर हमें पता चलता है कि आज कोई स्पेशल डे है. इसी को गूगल डूडल (Google Doodle) कहा जाता है.
आज का खास Doodle
आज से 13वां आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप (13th ICC Women’s Cricket World Cup) शुरू हो रहा है और गूगल ने भी इस मौके पर खास डूडल बनाकर सेलिब्रेट किया है. ये दिखाता है कि इस टूर्नामेंट की दुनिया भर में कितनी अहमियत है और इसकी पॉपुलैरिटी साल दर साल बढ़ रही है. को-होस्ट भारत और श्रीलंका इस 50 ओवर वाले टूर्नामेंट का पहला मैच आज गुवाहाटी में खेलेंगे. इस टूर्नामेंट में कुल 31 मैच खेले जाएंगे.
क्या दिखा आज के Doodle में?
गूगल का डूडल आपको सर्च होमपेज पर देखने को मिल रहा है. आज के डूडल में बल्ला, बॉल, विकेट दिखाई दे रही है. मजेदार बात ये है कि ये डूडल सिर्फ उन्हीं देशों में दिख रहा है, जिनकी टीमें आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेल रही हैं.
कब शुरू हुई थी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 1973 में हुई थी. यह वर्ल्ड कप, पुरुषों के वर्ल्ड कप से पूरे दो साल पहले शुरू हुआ था. तब से यह टूर्नामेंट महिला क्रिकेट का सबसे बड़ा और सबसे पॉपुलर इवेंट बन चुका है. साल 2025 के इस वर्ल्ड कप में 8 टीमें खेल रही हैं. भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका.
कहां और कब खेले जाएंगे मैच?
मैच कुल पांच जगहों पर खेले जाएंगे- चार भारत में और एक श्रीलंका में. टूर्नामेंट 2 नवंबर तक चलेगा और फाइनल उसी दिन होगा. श्रीलंका की टीम अपने सभी लीग मुकाबले वहीं खेलेगी, बस ओपनिंग मैच भारत के खिलाफ और 20 अक्टूबर को मुंबई में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला मैच को छोड़कर.
भारतीय टीम की प्लेयर्स
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के लिए भारत की स्क्वॉड में शामिल हैं- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वाइस-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, उमा छेत्री, रेनुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी और क्रांति गौड़.
रिजर्व खिलाड़ियों में तेजल हासबनीस, प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा, मिन्नू मणि और सयाली सातघरे को शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: 27 साल का हुआ Google, जानें कैसे छोटे से गैराज से शुरू हुई इसकी कहानी, खास मौके पर देखें ये स्पेशल डूडल
यह भी पढ़ें: Google का मतलब क्या है? क्या आपको पता है इसका फुल फॉर्म, जानें कहां से आया ये शब्द

