8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gmail यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, फ्री मिलेंगे Gemini 3 के पावरफुल AI फीचर्स, फटाफट करें चेक

Google अब Gmail में Gemini AI के नए फीचर्स ज्यादा लोगों तक पहुंचा रहा है और अच्छी बात यह है कि ये टूल्स अब फ्री यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. पहले ये सुविधाएं पेड सब्सक्रिप्शन तक सीमित थीं, लेकिन अब इन्हें मुफ्त में इस्तेमाल किया जा सकेगा. आइए आपको बताते हैं कौन-कौन से फीचर्स आपको मिलेंगे.

अगर आप भी Gmail का भरपूर इस्तेमाल करते हैं, तो गूगल आपका काम थोड़ा आसान करने के लिए Gemini AI फीचर्स देने जा रहा है. अच्छी बात यह है कि ये टूल्स अब फ्री यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. पहले ये सुविधाएं पेड सब्सक्रिप्शन तक सीमित थीं, लेकिन अब बिना पैसे दिए इस्तेमाल की जा सकती हैं. फिलहाल इसकी शुरुआत US English यूजर्स के लिए हुई है और जल्द ही इसे बाकी यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा. आइए अब आपको बताते है कौन-कौन से हैं वो फीचर्स.

एआई ओवरव्यू (AI Overviews)

AI Overviews की मदद से Gmail सर्च अब पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट हो गया है. अब आप नॉर्मल भाषा में जो चाहें सर्च करें, और आपको ईमेल थ्रेड, रसीद या अटैचमेंट का छोटा और साफ सार मिल जाता है. जैसे अगर आप ‘पिछले साल के प्लंबर के को’ सर्च करते हैं, तो कंपनी का नाम, कीमत और जुड़े ईमेल के सीधे लिंक तुरंत दिख जाते हैं, जिससे पुराने मेल खंगालने में लगने वाला समय बच जाता है.

हेल्प मी राइट (Help Me Write)

Help Me Write फीचर ईमेल लिखने या उन्हें बेहतर बनाने में मदद करता है. बस एक सिंपल सा संकेत देने पर यह एक साफ-सुथरा और प्रोफेशनल ईमेल तैयार कर देता है, जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से बदल भी सकते हैं. वहीं, Suggested Replies (Smart Replies का नया रूप) अब पूरी बातचीत को समझकर आपके लिखने के अंदाज से मेल खाते जवाब सुझाता है, जो सीधे रिप्लाई बॉक्स में दिखाई देते हैं.

AI Inbox टैब

नया AI Inbox टैब बेकार के मैसेज और मेल को अलग कर देता है और जरूरी बातों का छोटा सा सार दिखाता है, जिससे तुरंत समझ आ जाता है कि क्या जरूरी है. लंबे ‘Reply All’ मेल थ्रेड्स को यह अपने आप समरी में बदल देता है. इतना ही नहीं, बिल पेमेंट या अपॉइंटमेंट जैसे कामों के लिए यह खुद-ब-खुद टू-डू लिस्ट भी बना देता है. फिलहाल इस फीचर को चुनिंदा यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है.

Google AI Pro और Ultra जैसे पेड प्लान्स में कुछ खास फीचर्स मिलते रहेंगे, जैसे एडवांस्ड Proofread, जो ग्रामर, टोन और स्टाइल को बेहतर बनाने में मदद करता है. इसमें यूजर का पर्सनल डेटा अलग रखा जाता है, जिससे प्राइवेसी बनी रहती है और डेटा का इस्तेमाल मॉडल ट्रेनिंग के लिए नहीं होता.

यह भी पढ़ें: पुराना Gmail Address बदलना चाहते हैं? बिना डेटा खोए जानिए नया एड्रेस कैसे बनाएं

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel