Gmail Address Change: Google ने हाल ही में ऐलान किया है कि अब यूजर्स अपना पुराना Gmail एड्रेस बदलकर नया ईमेल आईडी सेट कर सकते हैं. यह बदलाव तुरंत लागू हो जाता है और अकाउंट का कोई भी डेटा नहीं मिटता, सब कुछ पहले जैसा ही रहता है. यह अपडेट इसलिए खास है क्योंकि अब लोग अपनी पुरानी या शर्मिंदगी वाली ईमेल आईडी को आसानी से बदल सकते हैं.
नया एड्रेस सेट करने के बाद ईमेल अपने-आप उसी पर आने लगेंगे, इसके लिए अलग से कोई सेटिंग करने की जरूरत नहीं होगी. यह फीचर धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है और कुछ अकाउंट्स में यह पहले ही उपलब्ध है. आइए आपको बताते हैं कि आपके अकाउंट में यह अपडेट आया है या नहीं और Gmail एड्रेस कैसे बदला जा सकता है.
Gmail Address अपडेट क्यों करें?
क्या कभी लगा है कि आपका पुराना ईमेल, जैसे coolkid2005@gmail.com, अब थोड़ा आउटडेटेड हो गया है? Google का नया फीचर आपको बिना एक भी ईमेल या फोटो खोए अपना Gmail एड्रेस बदलने की सुविधा देता है. पुराना और नया, दोनों एड्रेस साथ-साथ काम करते हैं, जिससे बदलाव आसान और बिना झंझट के हो जाता है.
नया Gmail एड्रेस आपके पुराने ईमेल का ही एक तरह का एलियास होता है. यानी दोनों पर मेल आते रहेंगे और आप कहीं भी किसी भी एड्रेस से साइन-इन कर सकते हैं. आपका सारा डेटा सेफ रहता है, लेकिन ध्यान रखें कि नया एड्रेस बनाने के बाद एक साल तक उसमें कोई बदलाव या डिलीट नहीं किया जा सकता और पूरी जिंदगी में सिर्फ तीन बार ही यह बदलाव संभव है.
आपके अकाउंट में यह अपडेट आया है या नहीं कैसे चेक करें?
चेक करने के लिए myaccount.google.com/google-account-email पर जाकर साइन-इन करें. अगर आपके ईमेल के पास पेंसिल का आइकन दिखे, तो आप एड्रेस बदल सकते हैं. अगर नहीं दिखता, तो फिलहाल यह ऑप्शन उपलब्ध नहीं है, कुछ समय बाद फिर से चेक करें.
Gmail Address कैसे बदले?
- सबसे पहले myaccount.google.com/google-account-email पर जाकर अपने Google अकाउंट से लॉग इन करें.
- वहां अपने Gmail एड्रेस के पास बने पेंसिल आइकन पर क्लिक करें.
- अब अपना नया यूजरनेम लिखें, जैसे newname@gmail.com और Next पर टैप करें.
- इसके बाद Google आपकी पहचान कन्फर्म करने के लिए फोन या बैकअप ईमेल पर वेरिफिकेशन मांगेगा.
- सारी जानकारी चेक करने के बाद कन्फर्म करें, बदलाव तुरंत लागू हो जाएगा और पुराना व नया, दोनों एड्रेस काम करते रहेंगे.
यह भी पढ़ें: 1 या 2 नहीं Gmail के 10 ऐसे छुपे फीचर्स जिन्हें सालों से यूज करने वाले भी नहीं जानते, क्या आपको पता है?

