Flipkart Buy Buy Sale: अगर आप भी अपने पुराने स्मार्टफोन को इस्तेमाल कर बोर हो गए हैं और नया फ्लैगशिप मॉडल बजट में खरीदना चाहते हैं, तो फिर आप के अच्छी खबर है. Flipkart पर आप नये Vivo V60e को सस्ते में खरीद सकते हैं. जी हां, Flipkart पर ऑफर्स और डिस्काउंट के साथ 200MP रियर कैमरा वाला यह मॉडल 20 हजार से भी कम में मिल रहा है. दरअसल, ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर इस वक्त Flipkart Buy Buy Sale चल रहा है, जिसमें Vivo V60e पर फ्लिपकार्ट बैंक डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. ऐसे में Vivo V60e को सस्ते में खरीदने का आपके पास अच्छा मौका है. आइए जानते हैं डिटेल्स में.
Vivo V60e पर कितना मिल रहा डिस्काउंट? | Vivo V60e Bank Discount
Flipkart Buy Buy Sale में Vivo V60e के 8GB+256GB वाले वेरिएंट पर 14% तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे इस वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये हो गई है. इतना ही नहीं, इस सेल में फ्लिपकार्ट इस मॉडल पर AXIS, HDFC, BOB और UPI पर 1,500 रुपये और BHIM UPI पर 1,550 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दे रही है. साथ ही इस मॉडल पर 500 रुपये का एक्स्ट्रा कूपन ऑफर भी दे रही है, जिससे इस मॉडल को आप 29,949 रुपये में खरीद सकते हैं.

Vivo V60e पर मिल रहा एक्सचेंज ऑफर | Vivo V60e Exchange Offer
फ्लिपकार्ट Vivo V60e पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. यानी कि अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर Vivo V60e खरीदना चाहते हैं, तो आपको यह मॉडल और भी सस्ते में मिल जाएगा. हालांकि, इसके लिए आपके पुराने मॉडल की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए, क्योंकि, कंडीशन जितनी अच्छी होगी एक्सचेंज वालेयू उतना अच्छा मिलेगा. जैसे कि मान लीजिए, अगर आपके पास Motorola Edge 50 Neo है और उसकी कंडीशन अच्छी है, तो फिर आपको फ्लिपकार्ट 9,050 रुपये तक का एक्सचेंज वैल्यू फ्लिपकार्ट दे देगा. इसके अलावा, आपको 2500 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज वैल्यू भी मिलेगा. हालांकि, बैंक ऑफर इसमें 1500 रुपये से घटकर 998 रुपये हो जाएगा. ऐसे में एक्सचेंज ऑफर अप्लाई करते समय बैंक ऑफर्स पर ध्यान दे दें. ऐसे में सारे ऑफर्स और डिस्काउंट को मिलाकर आप इस मॉडल को 20 हजार से कम यानी 18,951 रुपये तक में खरीद सकते हैं.

Vivo V60e में क्या फीचर्स मिलेंगे?
Vivo V60e दो कलर ऑप्शन Elite Purple और Noble Gold में मिलेगा.
इस मॉडल में 6.77-इंच का Slim Quad-Curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600nits लोकल पीक ब्राइटनेस, 1.07 बिलियन कलर्स और लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन को सपोर्ट करता है.
डिस्प्ले डायमंड शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन और डस्ट और वाटर रेजिसटेंस के लिए मॉडल IP68+IP69 का रेटिंग से लैस है.
Vivo V60e के बैक पैनल में डुअल-रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 200MP का प्राइमरी कैमरा (30x जूम और 85mm पोर्ट्रेट इमेजिंग सपोर्ट) और 8MP का अल्ट्रा वाइड सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही एक ऑरा लाइट भी दिया गया है. वहीं, फ्रंट में एआई ऑरा लाइट पोर्ट्रेट सपोर्ट के साथ 50MP का आई ऑटो-फोकस ग्रुप सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए खास AI Festival Portrait, AI Four Season Portrait और Image Expander जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इस मॉडल में MediaTek Dimensity 7360-Turbo चिपसेट दिया गया है, जो Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 पर काम करेगा.
Vivo V60e में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6500mAh की बैटरी दी गई है.
फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर का फायदा कैसे उठाएं?
फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले अपने फ्लिपकार्ट ऐप पर जाएं. इसके बाद यहां Vivo V60e सर्च करें. सर्च करते ही आपको Vivo V60e के लिए जो ऑप्शन दिखाएं गए हैं, उस पर क्लिक कर दीजिए. क्लिक करते ही आपको प्राइस और बैंक डिस्काउंट वाला पेज मिल जाएगा. यहां आपको बैंक डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज ऑफर दिखेगा. उस पर क्लिक करते ही आपको कई सारे कंपनी के ऑप्शन मिलेंगे. जहां आपको अपने पुराने मॉडल की कंपनी को सेलेक्ट करना है. इसके बाद आपसे आपके पुराने मॉडल की कंडीशन के बारे में पूछा जाएगा, उस हिसाब से ऑप्शन पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपको आपके पुराने मॉडल पर कितना एक्सचेंज वैल्यू मिल रहा है, पता चल जाएगा. उसके बाद Confirm पर क्लिक कर आगे Buy Now के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें. आपको एक्सचेंज ऑफर का फायदा मिल जाएगा.
क्या किसी भी ब्रांड के स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर मिलेगा?
हां, किसी भी ब्रांड के स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर मिलेगा. हालांकि, किसी-किसी में ये सुविधा नहीं मिलती. इसलिए चेक जरूर कर लें.
Disclaimer: ऊपर दी गई डिस्काउंट की जानकारी फ्लिपकार्ट में दी गई जानकारी पर बेस्ड है. ऐसे में स्मार्टफोन खरीदने से पहले उस पर मिल रहे बैंक या किसी तरह के डिस्काउंट को अच्छे से चेक कर लें. क्योंकि, स्मार्टफोन की कीमत में बदलाव हो सकता है. जिसकी जिम्मेदारी प्रभात खबर नहीं लेता.
यह भी पढ़ें: Flipkart Buy Buy Sale में लुढ़के Vivo T4 Ultra 5G के दाम, बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन खरीदने का बढ़िया मौका
यह भी पढ़ें: Flipkart Buy Buy Sale में Motorola का धांसू फोन हुआ सस्ता, मिलेगा 50MP का फ्रंट कैमरा

