9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Boss For Sale: यहां लोग बॉस और कलीग्स को बेच रहे ऑनलाइन, भाव भी मिल रहे अच्छे

Boss For Sale: टॉक्सिक वर्क कल्चर से परेशान होकर चीन में लोगों ने एक मजेदार ट्रेंड शुरू कर दिया है. बॉस हो या फिर कोई कलीग, वो ऑफिस में जिन लोगों से परेशान हैं, उन्हें ऑनलाइन बेच रहे हैं.

Boss For Sale: वर्क प्लेस में काम के प्रेशर और ऑफिस पॉलिटिक्स से अधिकांश लोग जूझते हैं. कई लोग अपने बॉस के बिन बात भड़कने से, तो कई अपने सहकर्मियों की चुगली और अंदरूनी राजनीति से परेशान हो जाते हैं. ये बातें ऑफिस के माहौल को टॉक्सिक बनाती हैं.

टॉक्सिक वर्कप्लेस से निबटने का नायाब तरीका

बॉस अगर बात-बात पर भड़कता हो, तो कर्मचारी उन्हें टॉक्सिक कहने लगते हैं. वहीं, सहकर्मियों की चुगली या इंटरनल पॉलिटिक्स से भी परेशान होकर कई बार कर्मचारी नौकरी तक छोड़ देने को मजबूर हो जाते हैं. चीन में लोगों ने वर्क प्लेस के ऐसे स्ट्रेस से बचने का नायाब तरीका ढूंढ लिया है.

चीन में शुरू हुआ मजेदार ट्रेंड

जी हां, टॉक्सिक वर्क कल्चर से परेशान होकर चीन में लोगों ने एक मजेदार ट्रेंड शुरू कर दिया है. बॉस हो या फिर कोई कलीग, वो ऑफिस में जिन लोगों से परेशान हैं, उन्हें ऑनलाइन बेच रहे हैं. ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म अलीबाबा के सेकेंड हैंड सामान बेचने वाली साइट जियानयू पर लोग अपने बॉस, सहकर्मियों और नौकरियों को बेच रहे हैं. चीन में यह ट्रेंड जोरदार ढंग से वायरल हो रहा है.

Viral Video: गर्मी से राहत पाने का ऐसा जुगाड़ देख सिर पीट लेंगे आप

Video Viral: इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने का भूत ऐसा चढ़ा, बंदे ने माथे पर गुदवा लिया QR Code

Viral Video: यूरोप के सबसे एक्टिव ज्वालामुखी माउंट एटना से निकलने लगे गैस रिंग्स

कैसी-कैसी लिस्टिंग्स?

चीन में यंग प्रोफेशनल्स अपने जॉब स्ट्रेस से निपटने के लिए अनोखे और मनोरंजक तरीके अपना रहे हैं. नया ट्रेंड अपने बॉस, सहकर्मियों और नौकरियों को सेकेंड-हैंड मार्केट प्लेस पर बेचने का है. ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ के अनुसार, ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ‘टॉर्चर बॉस’, ‘भयानक नौकरियां’ और ‘घटिया सहकर्मी’ के नाम से कई लिस्टिंग्स देखने को मिल रही हैं.

कोई अपनी जॉब से, तो कोई कलीग से परेशान

आपको जानकर हैरानी होगी कि किसी नॉर्मल प्रोडक्ट की तरह वर्कप्लेस से जुड़ी इन लिस्टिंग्स में बाकायदा आइटम्स की कीमत भी तय कर रखी गई है, जो लाखों रुपये में है. ऐसी ही एक लिस्टिंग में एक यूजर अपनी जॉब से परेशान नजर आता है. उसने अपनी नौकरी 90 हजार युआन में बेचने की बात कही है. उसने बताया है कि उसकी सालाना सैलरी 33 हजार युआन है और इसे खरीदने वाला तीन ही महीने में अपने पैसे वसूल कर सकता है. वहीं, एक अन्य यूजर अपने सहकर्मी से परेशान है. उसने पोस्ट किया है- मैं अपने एक सहकर्मी को बेच रहा हूं, जो तंज करने में माहिर है. उसकी कीमत 3,999 युआन हैं. इसके साथ मैं आपको इस सहकर्मी से निपटने का तरीका सिखा सकता हूं.

ऑनलाइन बेचकर बदला लेने का ट्रेंड हुआ पॉपुलर

मजेदार बात यह है कि सेलर्स की इन ऑफरिंग्स को खरीदने के लिए लोग आ भी जाते हैं. हालांकि यह बात अलग है कि ये सबकुछ केवल मजाक में किया जा रहा है. इसके तहत कोई डील वास्तविक नहीं होती है और न ही प्रोडक्ट को पैसे देकर खरीदा या बेचा जाता है. रिपोर्ट के अनुसार, एक विक्रेता ने बताया कि उसने भी जब लिस्टिंग डाली, तो कोई सच में पेमेंट करने आ गया था. ऐसे में उन्होंने उसे रिफंड दिया और अपनी लिस्टिंग डिलीट कर दी. यह सिर्फ अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए किया गया एक काम है. लोग अपने वर्कफ्रंट के फ्रस्ट्रेशन को दूर करने के लिए जियानयु पर अपनी नौकरियां तक बेचने के लिए लिस्ट करते हैं. यह उन्हें छोटा सा बदला लेने वाली खुशी जैसा लगता है. हालांकि इसमें पैसों का कोई लेनदेन नहीं होता है.

Viral : नौकरी जाने के 6 महीने बाद कर्मचारी को आया कंपनी का मेल, लिखी थी ऐसी डिमांड, अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे आप

VIRAL: बंदे ने भाई की शादी के लिए मांगी छुट्टी, बॉस ने मना किया, तो छोड़ दी नौकरी, सोशल मीडिया पर छा गया पोस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें