भारत में करोड़ों गेमर्स के बीच पॉपुलर मोबाइल गेम BGMI (बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया) एक बड़े विवाद में फंस गया है. गेम के पब्लिशर Krafton India के खिलाफ यूजर डेटा लीक और अनुबंध उल्लंघन के गंभीर आरोप लगे हैं. महाराष्ट्र के अकलुज पुलिस स्टेशन में FIR संख्या 0474/2024 दर्ज की गई है, जिसमें कंपनी और उसके चार वरिष्ठ अधिकारियों पर यूजर डेटा को अवैध रूप से बेचने का आरोप है.
क्या है मामला?
TalkEsport की रिपोर्ट के मुताबिक, Krafton India पर आरोप है कि उसने 2021 के एक एग्रीमेंट का उल्लंघन करते हुए प्रति यूजर ₹2000 के हिसाब से यूजर डेटा थर्ड पार्टी को बेचा. गौरतलब है कि BGMI को एंड्रॉयड पर 100 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मामला कितना बड़ा है.
यह भी पढ़ें: माइक्रोसॉफ्ट ने शुरू किया ‘AI स्किल्स फेस्ट’, 50 दिन तक फ्री ट्रेनिंग, तुरंत करें रजिस्ट्रेशन!
यह भी पढ़ें: Aadhaar App: QR स्कैन करने से होगा डिजिटल वेरिफिकेशन, फोटो कॉपी देने का झमेला खत्म
किन धाराओं में दर्ज हुई FIR?
FIR 5 सितंबर 2024 को कोर्ट के आदेश के बाद CrPC की धारा 156(3) के तहत दर्ज की गई। इसमें निम्न कानूनी धाराएं लगाई गई हैं:
- IPC धारा 120-B: आपराधिक साजिश
- IPC धारा 420: धोखाधड़ी
- आईटी एक्ट 2000 की धारा 72, 72A, और 85: निजी डेटा की गोपनीयता और अनुचित खुलासा
कंपनी की प्रतिक्रिया
Krafton India ने बॉम्बे हाई कोर्ट में दो रिट याचिकाएं (नं. 4806 और 5342/2024) दाखिल कर इस FIR को चुनौती दी है. वरिष्ठ वकीलों की टीम द्वारा कंपनी की ओर से दलील दी गई कि FIR प्रक्रिया में खामियां हैं. जस्टिस सारंग वी. कोटवाल और डॉ. नीला गोखले ने दोनों याचिकाओं को जोड़कर सभी पक्षों को नोटिस जारी किया है. अगली सुनवाई 15 अप्रैल 2025 को होगी.
क्यों है यह मामला अहम?
Krafton ने भारत के गेमिंग सेक्टर में भारी निवेश किया है और खुद को एक लॉन्ग-टर्म प्लेयर के रूप में पेश किया है. ऐसे में यह विवाद कंपनी की छवि और भरोसे को प्रभावित कर सकता है. साथ ही, यूजर्स की डेटा प्राइवेसी को लेकर देशभर में नई बहस शुरू हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने
यह भी पढ़ें: टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें