14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Camera Phones Under 25000: इस साल ये 5 फोन्स का रहा बोल बाला, 25 हजार से भी कम में खींचते हैं DSLR जैसी फोटो

Camera Phones Under 25000: अगर आपको भी फोटो खींचना या खिंचवाना पसंद है, तो इस साल बाजार में आए ये 5 फोन आपके लिए एकदम परफेक्ट हैं. इनकी कैमरा क्वालिटी काफी शानदार है और सबसे अच्छी बात ये है कि इनकी कीमत 25 हजार रुपये से भी कम है. इन फोनों में एडवांस कैमरा फीचर्स दिए गए हैं, जो बेहतरीन फोटो और वीडियो क्वालिटी देते हैं.

Camera Phones Under 25000: फोटोग्राफी हमारी सबसे खास यादों का अहम हिस्सा होती है, इसलिए हम हमेशा एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में रहते हैं जो बेहतरीन क्वालिटी दे सके. आपकी खूबसूरत यादों को कैद करने और इंस्टाग्राम फीड को और भी शानदार बनाने के लिए, यहां 2025 में खरीदने लायक 25,000 रुपये से कम कीमत वाले छह बेहतरीन कैमरा स्मार्टफोन दिए गए हैं.

इन फोनों में एडवांस कैमरा फीचर्स मिलते हैं, जो शानदार फोटो और वीडियो क्वालिटी देते हैं. ये सभी फोटोग्राफी पसंद करने वालों और भविष्य में कंटेंट क्रिएटर बनने वालों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं. आइए लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.

Nothing Phone 3a

Nothing Phone 3a में 6.77-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1 बिलियन कलर्स और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP + 50MP + 8MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो हर बार क्लियर और शार्प फोटो देता है.

Vivo T4R

Vivo T4R में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1 बिलियन कलर्स और 120Hz का स्मूद रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. कैमरा की बात करें तो फोन में पीछे 50MP का कैमरा और आगे 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है, जिससे आप हर क्लिक में बढ़िया फोटो ले सकते हैं.

Motorola Edge 60 Fusion

Motorola Edge 60 Fusion में 6.67 इंच का P-OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 1 बिलियन कलर्स और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 50MP + 13MP का डुअल कैमरा सेटअप है, जबकि सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो प्रो-लेवल फोटो क्वालिटी देता है.

OnePlus Nord CE 5

OnePlus Nord CE 5 में 6.77 इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 1 बिलियन कलर सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट है. फोन के पीछे 50MP + 8MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है, जो साफ और बेहतर फोटो लेने में मदद करता है.

Oppo Reno 13

Oppo Reno 13 में 6.59-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 1 बिलियन कलर्स और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है. फोन में पीछे की तरफ 50MP + 8MP का कैमरा सेटअप है, जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: 15000 की रेंज में Motorola के ये दो फोन्स हैं बेस्ट डील, मिलेगा 50MP कैमरा और 7000mAh बैटरी का कॉम्बिनेशन

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel