20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Airtel प्रीपेड से पोस्टपेड में बदलना अब बेहद आसान, जानिए तरीका

Airtel Prepaid to Postpaid: एयरटेल ग्राहकों के लिए प्रीपेड से पोस्टपेड में बदलना अब बेहद आसान. बिना नंबर बदले, बिना शुल्क, सिर्फ 24-48 घंटे में अपग्रेड.

Airtel Prepaid to Postpaid: मोबाइल सेवाओं की दुनिया में यूजर्स अक्सर इस उलझन में रहते हैं कि प्रीपेड बेहतर है या पोस्टपेड. प्रीपेड में हर सुविधा के लिए पहले पैसे देने पड़ते हैं, जबकि पोस्टपेड में पहले इस्तेमाल और बाद में बिल चुकाने का विकल्प मिलता है. यही वजह है कि पोस्टपेड को अक्सर ‘हैसल-फ्री सर्विस’ कहा जाता है. एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए प्रीपेड से पोस्टपेड में स्विच करने की प्रक्रिया बेहद आसान बना दी है, जिसमें न तो नंबर बदलना पड़ता है और न ही कोई अतिरिक्त शुल्क देना होता है.

प्रीपेड बनाम पोस्टपेड: कौन फायदेमंद?

प्रीपेड प्लान्स में यूजर को पहले रिचार्ज करना पड़ता है और उसी सीमा तक सेवाओं का लाभ मिलता है. दूसरी ओर पोस्टपेड में तय सीमा से अधिक इस्तेमाल करने पर भी सेवाएं जारी रहती हैं और बिलिंग बाद में होती है. यही कारण है कि पोस्टपेड को प्रीमियम और सुविधाजनक माना जाता है.

यूजर्स पर असर और फायदे

पोस्टपेड में यूजर को बार-बार रिचार्ज करने की झंझट नहीं रहती. एक तय बिलिंग साइकिल में सभी सेवाएं मिलती हैं. साथ ही, डेटा और कॉलिंग लिमिट से अधिक इस्तेमाल करने पर भी कनेक्शन बाधित नहीं होता. यह सुविधा खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो लगातार कनेक्टिविटी चाहते हैं.

कैसे करें स्विच?

एयरटेल ग्राहक अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर जाकर या फिर Airtel Thanks ऐप और एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट (airtel.in) से सीधे प्रीपेड से पोस्टपेड में बदल सकते हैं. बस पोस्टपेड सेक्शन में जाकर ‘Switch to Postpaid’ विकल्प चुनें, फॉर्म भरें और अपग्रेड पर क्लिक करें.

जरूरी दस्तावेज और समयसीमा

इस प्रक्रिया में KYC डॉक्यूमेंट्स जमा करने होते हैं. इसके बाद ग्राहक अपनी पसंद का पोस्टपेड प्लान चुन सकते हैं. स्विचिंग में 24 से 48 घंटे का समय लगता है और इस दौरान सेवाएं बाधित नहीं होतीं.

आगे क्या?

एयरटेल का यह कदम उन यूजर्स के लिए राहत है जो बार-बार रिचार्ज से परेशान रहते हैं. भविष्य में कंपनी पोस्टपेड सेवाओं को और आकर्षक बनाने के लिए नये ऑफर्स और फैमिली प्लान्स भी ला सकती है.

यह भी पढ़ें: ये है Airtel का सबसे सस्ता प्लान, 200 रुपये से कम में चल जाएगा महीने भर का काम

यह भी पढ़ें: 400 रुपये से कम में Airtel दे रहा अनलिमिटेड 5G डेटा, साथ में फ्री गूगल स्टोरेज और AI का फायदा

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel