कार्बन ने 21 भारतीय भाषाओं में काम करने वाला "ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन -K9" लांच किया है. इसकी कीमत 3,990 रुपये है. कार्बन के इस स्मार्टफोन का निर्माण भारतीय भाषाओं को ध्यान में रखकर किया गया है.

फीचर्स
3.2 MP रियर कैमरा के साथ 1.3 MP फ्रंट कैमरा की सुविधा है.एलईडी फ्लैश दिया गया है. 512 MB रैम के साथ 8 जीबी की मैमोरी दी गयी है. माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
