खबर कजाकिस्तान से है, जहां फोन चार्जिंग में लगाकर सो रही एक 14 वर्षीय लड़की की नींद में ही मौत हो गई है.
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 14 वर्षीय अलुआ अब्जालबेक ने फोन को चार्जिंग में लगाकर तकिये पर रखा था और वह गाना सुनते-सुनते सो गई थी.
खबरों की मानें, तो अलुआ के सिर में गंभीर चोटें आई थीं जिससे तुरंत उसकी जान चली गयी.