12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फेसएप के जरिये बदल रहा चेहरा

इन दिनों सोशल मीडिया पर फेसएप की धूम है. दो वर्ष पुराने इस फेसएप के जरिये लोग अपने चेहरे को बदल रहे हैं. असल में यह एप व्यक्ति की तस्वीर को कृत्रिम तरीके से बुढ़ापे में बदल देता है. हालांकि, इस एप से जुड़े खतरे की चर्चा भी खूब हो रही है. यह एक रूसी […]

इन दिनों सोशल मीडिया पर फेसएप की धूम है. दो वर्ष पुराने इस फेसएप के जरिये लोग अपने चेहरे को बदल रहे हैं. असल में यह एप व्यक्ति की तस्वीर को कृत्रिम तरीके से बुढ़ापे में बदल देता है. हालांकि, इस एप से जुड़े खतरे की चर्चा भी खूब हो रही है.

यह एक रूसी एप है. इसे सेंट पीटर्सबर्ग स्थित कंपनी वायरलेस लैब ने तैयार किया है. जब कोई व्यक्ति एप को फोटो बदलने के लिए भेजता है तो यह फेसएप सर्वर तक जाता है और यूजर्स की तस्वीर को चुनकर अपलोड करता है. फिर इसमें कृत्रिम इंटेलिजेंस के जरिये बदलाव किया जाता है.

फोटो के सार्वजनिक इस्तेमाल को लेकर चिंता : इस एप को लेकर जो चिंता जाहिर की जा रही है वह यही है कि जिस फोटो को हम निजी इस्तेमाल के लिए देते हैं, बाद में इसका सार्वजनिक इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

इतना ही नहीं, चूंकि यह एप फोन के सर्वर तक जाता है, ऐसे में यह फोन में उपलब्ध सूचनाओं को भी हासिल कर सकता है. बाद में हमारी आदतों और रुचियों को समझने के बाद इन सूचनाओं का विज्ञापन में उपयोग किया जा सकता है. इस एप को मार्केटिंग के हथियार के तौर पर भी देखा जा रहा है. कई लोगों को यह चिंता भी सता रही है कि यह एप हमारे फोन की सारी तस्वीरों तक पहुंच सकता है.

कई लोगों ने यह भी दावा किया है कि एप खोलते ही इंटरनेट पर सारी तस्वीरें अपलोड होने लगीं. हालांकि आईओएस और आईफोन में यह विकल्प आता है कि किन तस्वीरों को हम हैंडओवर करना चाह रहे हैं और किन तस्वीरों को नहीं. फेसएप को लेकर अमरीकी सीनेट में भी चिंता जतायी गयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel