नयी दिल्ली : WhatsApp, Facebook और Instagram आज अचानक कुछ समय के लिए डाउन हो गया, जिसके बाद twitter पर #WhatsAppDown टॉप ट्रेंड करने लगा.
डाउन डिटेक्टर की वेबसाइट के अनुसार बुधवार शाम अचानक कुछ देर के लिए WhatsApp यूज करने में लोगों को खासा परेशानी होने लगी. फोटो डाउनलोड होने में या वीडियो प्ले होने में दिक्कत होने की लोग शिकायत करने लगे. मलेशिया, श्रीलंका और इंडोनेशिया के यूजर्स डाउन होने की रिपोर्ट कर रहे हैं. भारत में भी कई जगहों से इस तरह की शिकायत सामने आ रही है.
गौरतलब हो मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर लोगों की निर्भरता लगातार बढ़ती जा रही है. चाहे WhatsApp हो या Facebook लोग अब एक पल भी इसके बिना नहीं रह पाते हैं.उसमें में भी WhatsApp लोगों के बीच सबसे अधिक और तेजी से प्रचलन में आया है. वैसे में अगर यह कुछ देर के लिए भी डाउन हो जाता है तो लोग खासा परेशान हो जाते हैं.
#whatsappdown
Litteraly no one:
WhatsApp: pic.twitter.com/8AZ1HeHxBq— Sabeth_art illustrator (@SabethArt) July 3, 2019
https://twitter.com/MohdRazaZaidi5/status/1146427596718014465?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/Ming_4f/status/1146428008623828992?ref_src=twsrc%5Etfw