लंदन : खगोलविदों ने ‘नेप्चूनियन डेजर्ट’ में दुष्ट बहिर्ग्रह (एक्सोप्लानेट) की खोज की है, जिसका अपना वातावरण है. ब्रिटेन के वारविक विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि एनजीटीएस-4बी वरुण ग्रह से छोटा है लेकिन पृथ्वी के आकार से तीन गुणा बड़ा है.
इसको ‘द फॉरबिडन प्लेनेट’ नाम भी दिया गया है. इस बहिर्ग्रह का द्रव्यमान 20 पृथ्वी के द्रव्यमान के बराबर है, वरुण ग्रह के व्यास से इसका व्यास 20 प्रतिशत कम है और तापमान 1,000 डिग्री सेल्सियस है.
यह महज 1.3 दिन में ग्रह की परिक्रमा करता है जो पृथ्वी द्वारा सूरज की एक साल में की जाने वाली प्ररिक्रमा के बराबर है. अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि नेप्चूनियन डेजर्ट में पाया जाने वाला यह एक अनोखा बहिर्ग्रह है.
‘नेप्चूनियन डेजर्ट’ सितारों के पास वाले क्षेत्र को कहा जाता है जहां वरुण ग्रह (नेप्चून) के आकार का कोई ग्रह नहीं मिलता है. इस क्षेत्र में ग्रह से निकलने वाली मजबूत विकिरणें आती हैं जिसका अर्थ है कि ग्रह अपने गैसीय वातावरण को बरकरार नहीं रख सकता.
इस ग्रह के बारे में विस्तार से जानकारी ‘मंथली नोटिसेज ऑफ द रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी’ पत्रिका में दी गई है.