15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Facebook F8 : प्राइवेट फ्यूचर से सीक्रेट क्रश तक, जानें फेसबुक डेवलपर कॉन्फ्रेंस की खास बातें

अमेरिका के कैलिफोर्निया में आयोजित फेसबुक के सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस F8 में कई बड़े ऐलान किये गए हैं. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि इस बार F8 प्राइवेसी फोकस्ड सोशल प्लेटफॉर्म पर केंद्रित था. मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि भविष्य प्राइवेसी का है. की-नोट सेशन के दौरान फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर […]

अमेरिका के कैलिफोर्निया में आयोजित फेसबुक के सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस F8 में कई बड़े ऐलान किये गए हैं. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि इस बार F8 प्राइवेसी फोकस्ड सोशल प्लेटफॉर्म पर केंद्रित था.

मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि भविष्य प्राइवेसी का है. की-नोट सेशन के दौरान फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर में कुछ बदलाव और नये फीचर्स लाने का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही इस कॉन्फ्रेंस में कंपनी ने Oculus Quest और Rift S वर्चुअल रियलिटी हेडसेट के बारे में भी बताया है.

Facebook Redesign

  • जुकरबर्ग ने फेसबुक के नये अपडेट को FB5 बताया है. इस अपडेट में ग्रुप्स और इवेंट्स को हाईलाईट किया गया है.
  • किसी ग्रुप में ज्वाइन करने के बाद आपको पर्सनलाइज्ड न्यूज फीड मिलेगी, जो आपके दोस्तों या जानने वालों की होगी. ग्रुप इंटरएक्शन ऑप्शन भी मिलेगा.
  • Meet New Friends कॉमन इंटरेस्ट वाले अनजान लोगों से मिलाएगा. जैसे कोई स्कूल या संस्था. इससे दोस्तों को ढूंढने में आसानी होगी. इसके अलावा पास में हो रहे इवेंट्स की जानकारी भी मिलेगी.
  • इस फीचर का अपडेट एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स कोबहुत जल्द मिलेगा, लेकिन डेस्कटॉप साइट पर यह कुछ महीने में आयेगा.

Instagram

  • अब इंस्टाग्राम के कैमरा इंटरफेस में Create Mode का ऑप्शन मिलेगा. इससे फोटोज में कंटेंट ऐड करना आसान होगा और इसे बेहतर तरीके से शेयर भी किया जा सकेगा.
  • अब शॉपिंग फीचर के तहत लोग ऐप के अंदर ही प्रोडक्ट्स की खरीदारी कर सकते हैं. सिर्फ ऐप ओपन करना है और यहीं से शॉपिंग हो सकेगी.
  • प्राइवेसी के लिए किसी यूजर के फीड से लाइक को हाइड कर दिया जाएगा. ताकि फोटोज या वीडियोज के लाइक को हाइड करने से यूजर्स का फोकस सिर्फ पूरी तरह से शेयर किये गए फोटो या वीडियोज पर होगा, न कि लाइक्स पर.

Messenger

  • Messenger भी नये फीचर्स के साथ रीडिजाइन होगा.
  • यहां स्टेटस मैसेज सेट कर सकते हैं और फोटोज शेयर करना पहले से आसान बनाया गया है.
  • नये वर्जन का मैसेंजर 30MB के अंदर होगा, यानी पिछले वर्जन के मुकाबले इसका साइज लगभग 20% कम होगा.
  • फेसबुक इसी साल डेस्कटॉप के लिए भी मैसेंजर लॉन्च कर रही है, ताकि बिना ब्राउजर के स्टैंडअलोन मैसेंजर डेस्कटॉप पर भी यूज किया जा सके.
  • मैसेंजर फास्ट और लाइट होगा जिसे कंपनी लाइट स्पीड कहती है.
  • एनक्रिप्शन को डिफॉल्ट किया गया है.
  • कंटेंट का नया एरिया, जहां क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली के कंटेंट्स दिखेंगे.
  • फेसबुक वीडियोज को मैसेंजर पर चैट करतेसमय दोनों लोग एक साथ देख सकेंगे.

Facebook Dating Feature

  • फेसबुक ने हुक अप का यह फीचर पिछले साल F8 में पेश किया था. अब कंपनी इसे 14 देशों में शुरू करेगी.
  • Secret Crush नया फीचर आया है,जिसमें फेसबुक फ्रेंड्स की सीक्रेट लिस्ट बना सकते है. जिनके पास डेटिंग प्रोफाइल नहीं है, फिर भी आप ऐसा कर सकते हैं.
  • अगर वो भी सीक्रेट क्रश का ऑप्शन यूज करते हैं और आपको अपनी लिस्ट में ऐड करते हैं तो फेसबुक आपको बता देगा.

Oculus Quest और Oculus Rift S
F8 में फेसबुक ने वर्चुअल रियलिटी हेडसेट Oculus Rift S और Oculus Quest की बिक्री की जानकारी दी है. आगामी 12 मई से ये नये हेडसेट 22 देशों में बिकेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel