17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में आया मोटोरोला पी30 नोट, जानें फीचर्स

हाल ही में मोटोरोला पी30 नोट स्मार्टफोन लांच किया गया है. 6.20 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले वाले इस फोन में 1080 x 2246 पिक्सेल का रेजोल्यूशन है. मोटोरोला पी30 नोट 1.8 ऑक्टाओर गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर द्वारा संचालित है और 4 जीबी रैम के साथ आ रहा है, जो बड़ी मात्रा में डेटा इस्तेमाल करनेवाले उपभोक्ताओं के […]

हाल ही में मोटोरोला पी30 नोट स्मार्टफोन लांच किया गया है. 6.20 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले वाले इस फोन में 1080 x 2246 पिक्सेल का रेजोल्यूशन है.
मोटोरोला पी30 नोट 1.8 ऑक्टाओर गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर द्वारा संचालित है और 4 जीबी रैम के साथ आ रहा है, जो बड़ी मात्रा में डेटा इस्तेमाल करनेवाले उपभोक्ताओं के उपयोग के लिए काफी बेहतर होगा. इस फोन की इंटरनल मेमोरी 64 जीबी की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
इस फोन के कैमरों की बात करें, तो मोटोरोला पी30 नोट में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो प्राथमिक रियर कैमरे दिये गये हैं और 12 मेगापिक्सल का शेल्फी कैमरा है. मोटोरोला पी 30 में 5000 एमएएच की बैटरी है, जो लंबे तक चलेगी. इस फोन की लंबाई, चौड़ाई और मोटाई 156 x 76 x 8.39 हैऔर वजन 198 ग्राम है. इस स्मार्टफोन में दो सिम कार्ड लगाये जा सकते हैं, जिनका स्वरूप नैनो होना चाहिये.
उपभोक्ताओं के लिए यह उत्सुकता का विषय हो सकता है कि इस फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी, 3जी और 4जी (जिसे भारत की कुछ लिमिटेड नेटवर्क की कंपनियों के बैंड 40 का सहयोग प्राप्त है) की सुविधा है. इस मॉडल में फेसअनलॉक, फिंगरटिप सेंसर, कंपास/मैग्नेटोमीटर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर और गाइरोस्कोप भी उपलब्ध हैं. इसकी कीमत करीब "14,000 से शुरू होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें