Advertisement
जानें ओप्पो फाइंड एक्स की खूबियां
इस साल आये तमाम शीशे व धातु के अन्य फोन की तरह ही दिखनेवाला ओप्पो फाइंड एक्स में ऐसी अनेक खूबियां हैं, जो इस्तेमाल के मजे को बढ़ा देती हैं. एक तो इसका ऊपर का हिस्सा मोटराइज्ड है और जरूरत पड़ने पर दोनों तरफ के कैमरों को सामने लाता है और उपयोग के बाद नीचे […]
इस साल आये तमाम शीशे व धातु के अन्य फोन की तरह ही दिखनेवाला ओप्पो फाइंड एक्स में ऐसी अनेक खूबियां हैं, जो इस्तेमाल के मजे को बढ़ा देती हैं. एक तो इसका ऊपर का हिस्सा मोटराइज्ड है और जरूरत पड़ने पर दोनों तरफ के कैमरों को सामने लाता है और उपयोग के बाद नीचे चला जाता है.
सामने का पूरा भाग सिर्फ स्क्रीन है, जो अगले हिस्से का 93.8 फीसदी है. कैमरे और सेंसर को मोटोराइज्ड तकनीक से छुपाने से ऐसा संभव हो सका है. ऐसा किसी भी अन्य उपलब्ध फोन में नहीं है. इस फोन की यह खासियत 6.4 इंच स्क्रीन के साथ किसी भी फोन से बेहतर अनुभव देती है, हालांकि इसका रिजोल्यूशन 2,304 x 1,080 है जो कि बेहतरीन स्तर का नहीं है, फिर भी कई और महंगे फोनों से निश्चित रूप से अच्छा है. चिकने शीशे पर हाथ फिसलता है और यह बहुत पतला (9.6 मिलीमीटर या 0.37 इंच) है, पर हल्के टेढ़े और ऊपर की ओर पतले होने के कारण आगे की जेब में इसे रखना आसान है.
इस फोन में दो नैनो सिम कार्ड लगाये जा सकते हैं, लेकिन माइक्रो मेमोरी कार्ड की जगह नहीं है. फोन में 256 जीबी मेमोरी है, जो आम उपभोक्ता के लिए काफी है. इसमें 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक नहीं है. यह कोई समस्या नहीं है, क्योंकि फोन के साथ यूएसबी-सी वायर्ड ईयरबड्स और हेडफोन उपलब्ध कराये जाते हैं. ओप्पो फाइंड एक्स में एक बड़ी कमी है कि इसमें एक मोनो स्पीकर है, जिसकी आवाज बहुत अच्छी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement