10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बामुलाहिजा होशियार! डाकिये का न करें इंतजार, व्हाट्सऐप पर भी आ सकता है कानूनी नोटिस

बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक आदेश में कहा है कि ऐसा कोई भी नोटिस, जो ऑनलाइन मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएेप के जरिये पीडीएफ फॉर्मेट में भेजा जाएगा, वह मान्य यानी वैलिड होगा. मीडियारिपोर्ट्स के अनुसार, जस्टिस जीएस पटेलने एक दायर याजिका की सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है. यह है मामलादरअसल, एक मामले में रोहित जाधव […]

बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक आदेश में कहा है कि ऐसा कोई भी नोटिस, जो ऑनलाइन मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएेप के जरिये पीडीएफ फॉर्मेट में भेजा जाएगा, वह मान्य यानी वैलिड होगा.

मीडियारिपोर्ट्स के अनुसार, जस्टिस जीएस पटेलने एक दायर याजिका की सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है.

यह है मामला
दरअसल, एक मामले में रोहित जाधव को एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेडकीओर से लगातार नोटिस भेजे रहे थे, लेकिन वह इसे स्वीकार नहीं कर रहे थे. इसके बाद जाधव को व्हाट्सएेप पर पीडीएफ फॉर्मेट में नोटिस भेजा गया.

कोर्ट ने यह कहा
जस्टिस जीएस पटेल ने कहा कि व्हाट्सएेप पर भेजे गये नोटिस से पता चलता है कि रोहित जाधव को यह नोटिस मिल गया है और उन्होंने उसे खोलकर भी देखा है. इसलिए यह नोटिस मान्य है, अगर इसके बावजूद रोहित जाधव अगली सुनवाई में नहीं आते हैं, तो उनके खिलाफ वारंट इश्यू जारी कर दिया जाएगा.

वादी की दलील
दायर मामले में कहा गया कि रोहित जाधव जानबूझकर कंपनी का कॉल नहीं उठा रहे हैं. इसके अलावा वह भेजे गये नोटिस को भी स्वीकार नहीं कर रहे हैं. इसके बाद कंपनी ने उन्हें व्हाट्सएेप पर पीडीएफ फॉर्मेट में नोटिस भेजा था.

व्हाट्सएेप पर पीडीएफ फॉर्मेट में भेजे नोटिस को हाईकोर्ट ने मान्यता दे दी है. इसके साथ ही, कोर्ट ने कहा है कि ऐसे दूसरे मामलों में जिसमें व्हाट्सएेप के जरिये कोई नोटिस भेजा जाएगा, वह कानूनी रूप से मान्य होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें