डाटा लीक होने की घटना के बाद से युवाओं में फेसबुक की लोकप्रियता कम होती दिख रही है. खासतौर से अमेरिकी किशोरों में सोशल नेटवर्किंग के लिए फेसबुक की बजाय अन्य नेटवर्किंग साइट्स का प्रयोग बढ़ रहा है. हाल में ‘द प्यू रिसर्च सेंटर’ द्वारा जारी रिपोर्ट की अनुसार 13 से 17 उम्र के अमेरिकी किशोरों में से सिर्फ 51 प्रतिशत फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो 2015 की तुलना में 20 प्रतिशत कम है. 85 प्रतिशत अमेरिकी किशोर कर रहे हैं यू-ट्यूब का प्रयोग. किशोरों में यू-ट्यूब सबसे लोकप्रिय बन गया है.
72 फीसदी के साथ इंस्टाग्राम दूसरे स्थान पर है.
69 प्रतिशत के साथ स्नैपचैट तीसरे नंबर पर है.
32 प्रतिशत किशोर ही कर रहे हैं ट्विटर का इस्तेमाल, जिसका प्रयोग कुछ वक्त पहले तक सबसे ज्यादा किया जा रहा था.
10 प्रतिशत किशोरों ने कहा कि वे किसी दूसरे सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म से ज्यादा फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं.
95 प्रतिशम नौजवान करने लगे हैं स्मार्टफोन का प्रयोग
सर्वे के मुताबिक तीन साल पहले 73 प्रतिशत अमेरिकी नौजवानों के पास स्मार्टफोन थे, लेकिन अब यह आंकड़ा बढ़कर 95 प्रतिशत पहुंच गया है. अध्ययन में यह भी सामने आया कि ज्यादा आय वाले परिवार की तुलना में कम आय वाले परिवार के नौजवान फेसबुक पर समय बिताना ज्यादा पसंद करते हैं. किशोरों के बीच सोशल नेटवर्क से उनके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है, इसका कोई साफ नतीजा प्यू सर्वे में नहीं मिला. 31 प्रतिशत लोगों का मानना है कि इस तरह की साइट सकारात्मक प्रभाव डालती है, जबकि 24 प्रतिशत का कहना है ये नकारात्मक होते हैं. हालांकि सबसे ज्यादा आंकड़ा उन 45 प्रतिशत लोगों का है, जो मानते हैं कि ये न तो सकारात्मक प्रभाव डालते हैं और न नकारात्मक.

