Advertisement
चीन में लॉन्च किया गया शाओमी मी मिक्स 2 एस स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
शाओमी ने मंगलवार को चीन में अपना नया स्मार्टफोन मी मिक्स 2 एस लॉन्च कर दिया है. हालांकि, देखने में यह पिछले साल लॉन्च किये गये मी मिक्स 2 की तरह ही है, लेकिन मी मिक्स 2 एस में कुछ सुधार किये गये हैं. ‘बीजीआर डॉट इन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी ने मी […]
शाओमी ने मंगलवार को चीन में अपना नया स्मार्टफोन मी मिक्स 2 एस लॉन्च कर दिया है. हालांकि, देखने में यह पिछले साल लॉन्च किये गये मी मिक्स 2 की तरह ही है, लेकिन मी मिक्स 2 एस में कुछ सुधार किये गये हैं. ‘बीजीआर डॉट इन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी ने मी मिक्स 2 एस को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है.
इसके बेस वेरिएंट में छह जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गयी है. मिड वेरिएंट में छह जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की क्षमता दी गयी है. इसके अलावा, टॉप वेरिएंट में आठ जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गयी है. मी मिक्स 2 एस में 5.99 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. फोटाेग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप बैक में दिया गया है. सेटअप में 12 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस का कॉम्बिनेशन दिया गया है. सेल्फी के लिए इस फोन में पांच मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर को बैक में जगह दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement