22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविवार को लॉन्च हो सकते हैं सैमसंग गैलेक्सी एस9 आैर एस9 प्लस, ये हो सकते हैं फीचर्स

सैमसंग अपने नये स्मार्टफोन गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस लॉन्च करने की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक, मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 से एक दिन पहले 25 फरवरी को सैमसंग बार्सिलोना में एक इवेंट का आयोजन कर रही है, जिस दौरान इन दोनों फोन को लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, कंपनी ने अब […]

सैमसंग अपने नये स्मार्टफोन गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस लॉन्च करने की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक, मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 से एक दिन पहले 25 फरवरी को सैमसंग बार्सिलोना में एक इवेंट का आयोजन कर रही है, जिस दौरान इन दोनों फोन को लॉन्च किया जा सकता है.
हालांकि, कंपनी ने अब तक इसकी खासियतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन खबरों के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एस9 में इनफिनिटी डिसप्ले होगा और पुराने फोन एस8 के मुकाबले बेजल और कम हो जायेंगे. फोन के पिछले पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर होगा. हालांकि, फिंगरप्रिंट स्कैनर कैमरा नीचे दिया जायेगा.
गैलेक्सी एस9 और एस9 प्लस के कैमरे में भी फर्क होगा. एस9 को सिंगल कैमरा फीचर के साथ, जबकि गैलेक्सी एस9 प्लस डुअल कैमरे से लैस होगा. गैलेक्सी एस9 में 5.8 इंच की स्क्रीन होगी. इसमें चार जीबी रैम होगा, जबकि गैलेक्सी एस9 प्लस में छह जीबी रैम होगा. फोन में एक्सपेंडेबल मैमोरी 400जीबी तक होगी. दोनों फोन में आठ मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें