सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर फर्जी अकाउंट की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. हाल में आये आंकड़ों की मानें तो फेसबुक पर 20 करोड़ से अधिक फर्जी अकाउंट हैं. इतना ही नहीं भारत उन देशों में है, जहां फर्जी खातों की संख्या बहुत अधिक है. अपनी ताजा वार्षिक रिपोर्ट में फेसबुक ने यह स्वीकार किया है कि अधिक विकसित बाजारों की तुलना में भारत, इंडोनेशिया और फिलीपींस जैसे विकासशील बाजारों में नकली व प्रतिरूप खातों की संख्या अधिक है. 31 दिसंबर, 2017 तक फेसबुक पर मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या 2.13 अरब थी, जो कि 31 दिसंबर, 2016 से 14 प्रतिशत अधिक थी.
31 दिसंबर, 2016 को एमएयू की संख्या 1.86 अरब थी, जिसमें 6 प्रतिशत यानी 11.4 अरब ‘नकली खाते’ थे. रिपोर्ट में कहा गया कि भारत, इंडोनेशिया और वियतनाम में उपयोगकर्ताओं की वृद्धि दिसंबर 2016 के मुकाबले दिसंबर 2017 में अधिक रही. रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि नकली या फर्जी खातों का अनुमान खातों के सीमित नमूने की आंतरिक समीक्षा पर आधारित है.
