आज के समय में बड़ों से लेकर बच्चों तक में साेशल मीडिया का प्रयोग आम हो चुका है. ऐसे में अभिभावकों के लिए सोशल मीडिया बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता का सबब बना हुआ है. ऐसे में हम आपको कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से बच्चों को इसके दुष्प्रभाव से बचा सकते हैं.
– बच्चा छोटा हो या बड़ा अभिभावक होने के नाते आप बच्चे को यह बतायें कि ऐसी कौन-कौन सी जानकारियां हैं, जो उसे ऑनलाइन किसी के साथ शेयर नहीं करनी है.
-बच्चों को सिखाएं कि कैसे वे अपने पासवर्ड को स्ट्रांग बनाएं, ताकि कोई उनके एकाउंट को आसानी से हैक न कर सके.
-सोशल साइट पर ज्यादा समय बिताने से बच्चों को इसकी लत लग जाती है, इसलिए जरूरी है कि आप उन्हें इसका सीमित इस्तेमाल करने की सलाह दें. इसके अलावा सोशल साइट पर दोस्त बनाने से पहले सामनेवाले के बारे में अच्छे से जानकारी ले लें.
-बच्चों को यह नहीं पता होता कि कई साइट्स ऐसे भी हैं जिसमें उनकी चैट पूरी तरह प्राइवेट नहीं होती. इसलिए ऐसी किसी भी साइट पर चैट करते समय अपनी बैंक डिटेल और किसी भी तरह कि जानकारी उनसे शेयर न करें.
-आज के समय में कई रेस्टोरेंट और कैफे फ्री वाइ-फाइ की सुविधा देते हैं. बच्चों को बतायें कि ऐसे नेटवर्क में कोई भी उनका अकाउंट हैक कर सकता है. इसलिए अगर बिना पासवर्ड वाला वाइ-फाइ नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो मोबाइल में वीपीएन जरूर इंस्टाॅल करें.
-वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) को इंस्टॉल करना आज के जमाने में बहुत जरूरी हो गया है. इससे आपकी सारी जानकारी सुरक्षित रहती है और कोई आसानी से इसे हैक नहीं कर सकता.
