Maruti Suzuki EV News: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और दिनोंदिन बढ़ रहे प्रदूषण के असर को कम करने के लिए भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग बढ़ रही है. इस डिमांड को देखते हुए लगभग सारी कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम कर रही हैं. टाटा, ह्युंडई और एमजी मोटर्स जैसी कंपनियों ने तो अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च भी कर दी हैं. वहीं, देश की टॉप कार कंपनी मारुति सुजुकी इस रेस में पिछड़ती नजर आ रही है. इसकी वजह कंपनी ने बतायी है.
इलेक्ट्रिक गाड़ियों की है मांग सीमित
मारुति सुजुकी के CEO आरसी भार्गव ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारतीय मार्केट के इलेक्ट्रिक सेगमेंट में हम पीछे हैं, लेकिन अब भी हमें बाजार में मांग सीमित नजर आ रही है. वास्तव में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री बहुत कम है. उन्होंने आगे कहा कि जब तक देश में हर महीने 10,000 से अधिक इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री ना होने लगे, तब तक कंपनी कोई भी इलेक्ट्रिक कार देश में उतारने का कोई इरादा नहीं रखती.
2025 में आयेगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार
मारुति सुजुकी 2025 तक अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कार पहले भारत में लॉन्च की जाएगी और इसके बाद जापान और यूरोप के बाजारों में इसे पेश किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, यह कार बहुत हद तक मारुति सुजुकी की वैगनआर की तरह होगी. साल 2019 में सुजुकी इसे पेश कर चुकी है. वैगनआर EV टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट की गई है. इसमें रेडिएटर ग्रिल को स्लिम ब्लिंकिंग ट्रिम पीस के साथ जोड़ा गया है, जो हेडलाइट्स के साथ जुड़ी हुई है. इसे नयी हेडलाइट्स और पीछे के बंपर को पूरी तरह से नया रूप दिया गया है.