27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

WhatsApp ने पेश किया Safety in India, यूजर्स को ऑनलाइन सुरक्षित रखने में करेगा मदद

WhatsApp Safety in India: मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप ने भारत में अपने यूजर्स की सुरक्षा और प्राइवेसी को बढ़ाने के लिए कई प्रोडक्ट पेश किये हैं. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ने लोगों को ऑनलाइन सुरक्षित रहने में मदद करने के उद्देश्य से एक रिसोर्स हब Safety In India लॉन्च किया है.

WhatsApp Safety in India : मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप ने भारत में अपने यूजर्स की सुरक्षा और प्राइवेसी को बढ़ाने के लिए कई प्रोडक्ट पेश किये हैं. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ने लोगों को ऑनलाइन सुरक्षित रहने में मदद करने के उद्देश्य से एक रिसोर्स हब Safety In India लॉन्च किया है.

इंटरनेट के सुरक्षित इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए व्हाट्सऐप के अभियान #TakeCharge के बाद इस बात की घोषणा की गई. यह अभियान हफ्ते भर तक चला. भारत में 40 करोड़ से ज्यादा लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं.

Also Read: WhatsApp Group पर आपत्तिजनक मैसेज के लिए एडमिन जिम्मेदार नहीं, केरल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

व्हाट्सऐप ने यूजर्स की ऑनलाइन सुरक्षा के लिए ‘सेफ्टी इन इंडिया’ नाम से संसाधन केंद्र शुरू किया है. यह ऐप पर उपलब्ध सुरक्षा उपायों और प्रक्रियाओं के बारे में उपयोगकर्ताओं को जानकारी प्रदान करेगा. व्हाट्सऐप द्वारा जारी बयान के अनुसार, यह संसाधन केंद्र यूजर्स की ऑनलाइन सुरक्षा, गोपनीयता और सुरक्षा पर केंद्रित है.

साथ ही, यह डिजिटल रूप से जुड़ी दुनिया में संभावित साइबर धोखाधड़ी से उपयोगकर्ता खुद को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं, इस बारे में जागरूकता पैदा करेगा. ‘सेफ्टी इन इंडिया’ के जरिये कंपनी का लक्ष्य लोगों को मंच से जुड़ी सुविधाओं के बारे में जागरूक करना है, जिससे वे सेवा का उपयोग करते समय अपनी सुरक्षा को नियंत्रित कर सकें. (इनपुट : भाषा)

Also Read: WhatsApp के मैसेज 2 दिन बाद भी कर सकेंगे डिलीट, नया अपडेट देगा यह सुविधा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें