Vivo Y20G Price in India: वीवो इंडिया (Vivo India) ने अपनी वाइ सीरीज (Vivo Y series) का अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y20G को भारत में लॉन्च कर दिया है. Vivo Y20G स्मार्टफोन में AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, हैलो फुलव्यू डिस्प्ले जैसी खूबियां दी गई हैं. Vivo Y20G को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है.
Vivo Y20G की कीमत 14,990 रुपये रखी गई है और इसे दो कलर वेरिएंट- ऑब्सडियन ब्लैक और प्योरिस्ट ब्लू में पेश किया गया है. इस फोन को वीवो इंडिया ई-स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटा क्लिक समेत पार्टनर रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है. इसका मुकबला रेडमी नोट 9 प्रो, सैमसंग गैलेक्सी एम31 जैसे स्मार्टफोन से होगा. वीवो के इस लेटेस्ट फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में आइए जानें-
Vivo Y20G के फीचर्स
Display : 6.51 inch (720x1600)
Processor : MediaTek Helio G80
RAM : 6GB
Storage : 128GB
OS : Android 11
Front Camera : 8MP
Rear Camera : 13MP + 2MP + 2MP
Battery : 5000mAh
Dimension : 164.41×76.32×8.41 mm
Weight : 192 gms