28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेक्सन फेसलिफ्ट को पेश करने में जुटी टाटा मोटर्स, स्पाई तस्वीरें आईं सामने

नेक्सन फेसलिफ्ट में सामने लाइट बार के साथ नए ग्रिल, ग्रिल के दोनों तरफ़ एलईडी डीआरएल्स के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, नया आड़ा हेडलाइट क्लस्टर, नया एयर इन्टेक, सामने नए बम्पर पर कैमरा और इंटिग्रेटेड 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है.

नई दिल्ली : भारत की दिग्गज कार बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स नेक्सन फेसलिफ्ट को बाजार में पेश करने की तैयारी में जुट गई है. टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को सितम्बर 2023 में पेश होने की उम्मीद है. साथ ही फेस्टिव सीजन के दौरान अक्टूबर में इसकी कीमत की घोषणा की जा सकती है. हालांकिं नेक्सन के फेसलिफ्ट की मॉडल को हाल ही में स्पाई किया गया है, जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.

नेक्सन फेसलिफ्ट में क्या है नया

स्पाई तस्वीर के सामने आने के बाद खुलासा यह हुआ है कि नेक्सन फेसलिफ्ट में सामने लाइट बार के साथ नए ग्रिल, ग्रिल के दोनों तरफ़ एलईडी डीआरएल्स के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, नया आड़ा हेडलाइट क्लस्टर, नया एयर इन्टेक, सामने नए बम्पर पर कैमरा और इंटिग्रेटेड 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है. इस सब-फोर मीटर एसयूवी में ब्लैक इन्सर्ट्स के साथ पीछे नए बंपर, नए एलईडी टेल लाइट्स और बूट लिड से कनेक्टेड लाइट बार दिए जा सकते हैं. इसके साथ ही, इसमें नए 16-इंच के एलॉय व्हील्स भी लगाए जा सकते हैं.

कैसा होगा इंटीरियर

अब अगर हम इसके इंटीरियर की बात करें, तो इसमें कुछ नए अपडेट मिल सकते हैं. जैसे कि इसका डैशबोर्ड नया हो सकता है, जिसमें 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्क्रीन के साथ नए फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, पर्पल अपहोल्स्ट्री, नए डिजाइन का सेंटर कंसोल और नए एसी पैनल जैसे फीचर्स शामिल किए जाएंगे.

नेक्सन फेसलिफ्ट का डिजाइन

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के डिजाइन की बात करें, तो इसमें नई बैकलिट डिस्प्ले के साथ अविन्या स्टाइल्ड स्टीयरिंग व्हील दिखाई दे रहा है. इसके अलावा, नई टाटा नेक्सन में नए डिजाइन की अपहोल्स्ट्री और अपडेटेड सेंट्रल कंसोल दिया जा सकता है. इसके साथ ही, इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे.

नेक्सन फेसलिफ्ट के सेफ्टी फीचर्स

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, एक रियर पार्किंग कैमरा, ईएससी और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे.

नेक्सन फेसलिफ्ट का इंजन

फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन में नया 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (125पीएस/225एनएम) दिया जा सकता है. वहीं, मौजूदा मॉडल वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन (115पीएस/160एनएम) मिलना जारी रह सकता है. नए टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स) और डीजल इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है. दोनों इंजन के साथ इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया जा सकता है.

टाटा सफारी फेसलिफ्ट प्रोफाइल

टाटा सफारी फेसलिफ्ट की बात करें, तो टेस्टिंग के दौरान सामने आई तस्वीरों में सफारी फेसलिफ्ट की नई रियर प्रोफाइल नजर आई है. पीछे की तरफ इसमें नए डिजाइन का बंपर और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स दी गई है. इसकी साइड प्रोफाइल मौजूदा सफारी जैसी नजर आती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं. इससे पहले भी इस गाड़ी की तस्वीरें सामने आई थी, जिसमें इसकी नई फ्रंट प्रोफाइल देखने को मिली थी.

टाटा सफारी फेसलिफ्ट के फीचर्स

फेसलिफ्ट सफारी के केबिन की डिजाइन में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. अनुमान यह है कि इस लग्जरी गाड़ी में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट व सेकंड रो सीटें (कैप्टेन सीट वेरिएंट में सेकंड रो सीटें), इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीटें और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.

टाटा सफारी फेसलिफ्ट सेफ्टी फीचर्स

टाटा सफारी फेसलिफ्टर के सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात करें, तो पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, ईएससी, हिल होल्ड असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जाएंगे.

Also Read: दो लाख रुपये के डाउनपेमेंट पर खरीद सकते हैं टाटा नेक्सन के टॉप मॉडल, जानें कितनी देनी होगी EMI

टाटा सफारी फेसलिफ्ट का इंजन

टाटा की इस फ्लैगशिप थ्री-रो एसयूवी कार में 2-लीटर डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलने जारी रहेंगे. इस अपकमिंग कार में टाटा का नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा, जो 170 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें