रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350)

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) सबसे पहले पायदान पर रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 मॉडल रही है अगस्त 2023 में उसके कुल 26118 यूनिट का सेल हुआ है वहीं पिछले महीने यानी जुलाई 2023 में इसके कुल 24889 यूनिट का सेल हुआ है.
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350)

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) अगस्त 2023 में 300 सीसी से 400 सीसी इंजन बाइक सेल की लिस्ट में दूसरे पायदान पर रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 मॉडल मौजूद है. अगस्त में इसके 14,161 यूनिट का सेल और जुलाई 2023 में 17,813 यूनिट का सेल हुआ था.
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350)

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) तीसरे पायदान पर रॉयल एनफील्ड कंपनी की ही बुलेट 350 मॉडल मौजूद है अगस्त 2023 में कंपनी ने इसके कुल 12,604 यूनिट का सेल हुआ है. जुलाई 2023 में कंपनी ने 350 मॉडल के 5,313 यूनिट का सेल किया है.
रॉयल एनफील्ड मेटियर 350 (Royal Enfield Meteor 350)

रॉयल एनफील्ड मेटियर 350 (Royal Enfield Meteor 350) रॉयल एनफील्ड मेटियर 350 की अगस्त महीने के दौरान बढ़िया सेल देखने को मिली है आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2023 में कंपनी ने 8,243 यूनिट का सेल किया है. वहीं अगस्त 2023 में 8,626 यूनिट का सेल किया है.
होंडा सीबी 350 (Honda CB 350)

होंडा सीबी 350 (Honda CB 350) होंडा सीबी 350 मॉडल की बात करें तो अगस्त 300 सीसी से 400 सीसी इंजन बाइक सेल की लिस्ट में पांचवें पायदान पर है. अगस्त में इसके 3,457 यूनिट का सेल हुआ है वहीं जुलाई में कंपनी में 3,509 यूनिट का सेल किया.