2023 Pulsar 220F Relaunch: बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) भारतीय बाजार में पॉपुलर मॉडल है. इस बाइक का 220 सीसी मॉडल (Pulsar 220F) कंपनी ने साल 2022 में बंद कर दिया था. बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने इसी लोकप्रियता को देखते हुए पल्सर 220एफ को एक बार फिर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है.
Bajaj Pulsar 220F को पहली बार 2007 में भारत में लॉन्च किया गया था. बजाज की पॉपुलर बाइक 220F की वापसी हो चुकी है. यह मोटरसाइकिल डीलर्स के पास पहुंचनी शुरू हो गई है. अभी कंपनी ने इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया है.
2023 पल्सर 220F में 220cc ऑयल-कूल्ड SOHC इंजन दिया है, जो 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. ये 20.4 hp पावर जेनरेट करता है. पल्सर 220F को बंद किये जाने के समय इसकी कीमत 1.25 लाख रुपये थी. खबर है कि 2023 मॉडल की कीमत 1.39 लाख रुपये हो सकती है.
न्यू पल्सर 220F के वीडियो से पता चलता है कि यह बाइक काफी हद तक पुराने मॉडल जैसी ही है. पल्सर 220F एक सेमी-फेयर्ड बाइक है, जिसमें एक प्रमुख हेडलैम्प काउल, शोल्डर फेयरिंग और इंजन काउल दिया है. इसमें बड़ी विंडस्क्रीन, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, हैलोजन टर्न इंडिकेटर्स, क्लिप-ऑन हैंडलबार, कार्बन-फाइबर डिजाइन एलिमेंट, स्प्लिट सीट्स और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट भी मिलेगा.
बजाज पल्सर 220F में पुराने मॉडल की तरह हार्डवेयर मिलने की उम्मीद है. पल्सर 220F में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर हैं. इसकी तुलना में 250 ट्विन मोनोशॉक रियर सस्पेंशन से लैस हैं. पल्सर 220F में दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक हैं, जो सिंगल-चैनल ABS के साथ मिलता है. इसकी डिलीवरी फरवरी अंत तक शुरू की जा सकती है.