Jio Happy New Year Offer: रिलायंस जियो ने नये साल के मौके पर अपने यूजर्स के लिए नया प्रीपेड प्लान हाल ही में लॉन्च किया है. इस प्लान का नाम हैप्पी न्यू ईयर ऑफर (Jio Happy New Year Offer) है. इस प्लान में यूजर्स को 300 से ज्यादा दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इसके साथ ही, प्रीपेड प्लान में हाई-स्पीड डेटा, जियो ऐप्स और फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. आइए जानें इस जियो ऑफर और उसकी वैलिडिटी के बारे में-

Reliance Jio Happy New Year Offer
Reliance Jio ने अपने यूजर्स के लिए नया Happy New Year Offer पेश कर दिया है. इस ऑफर को 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ लाया गया है. कंपनी इस ऑफर के तहत यूजर्स को 29 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रही है. इस तरह यह प्लान सब्सक्राइब करनेवाले यूजर को कुल 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इसके साथ ही, यूजर्स को अनलिमेटेड कॉलिंग के साथ डेली 1.5 जीबी डेटा (कुल 504 जीबी डेटा) मिलेगा.
Jio Offer 7 जनवरी 2022 तक
रिलायंस जियो इस ऑफर के तहत 2,545 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ अपने यूजर्स को 29 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रही है. इसके साथ ही, इस ऑफर के तहत रोजाना 100 एसएमएस सहित जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड और जियो सिक्योरिटी का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस ऑफर पैक की कीमत 2,545 रुपये है और इसे 7 जनवरी 2022 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है.
Jio Recharge करने का पता
नये साल के मौके पर आये इस रीचार्ज प्लान, यानी जियो हैप्पी न्यू इयर ऑफर (Jio Happy New Year Offer) को आप रिलायंस जियो (reliance jio) की आधिकारिक वेबसाइट और माई जियो मोबाइल ऐप (My Jio App) पर जाकर सब्सक्राइब कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले यह रीचार्ज प्लान ऑफर 2 जनवरी 2022 तक ही वैध था, जिसे कंपनी ने बढ़ाकर 7 जनवरी 2022 कर दिया है. ऐसे में इस ऑफर के तहत कम खर्च पर एक साल तक निश्चिंत होकर डेली 1.5GB डेटा और ऑनलाइन कॉलिंग का लाभ उठाने का यह आखिरी मौका है.