Jio के ये रीचार्ज आते हैं 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ
हाल ही में महंगे हुए हैं Jio, Vi और Airtel के रीचार्ज प्लान्स
Jio के दोनों रीचार्ज प्लान ऑफर कर रहे हैं हर रोज भरपूर डेटा
Reliance Jio Cheapest Plan: रिलायंस जियो के रीचार्ज प्लान पिछले महीने से Airtel और Vodafone Idea के साथ-साथ महंगे हो गए हैं. ऐसे में अगर आप 56 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं, तो हम आपको Jio के कुछ बढ़िया Recharge Plan की जानकारी देते हैं. जियो के प्लान Unlimited Calling, फ्री SMS, हाई स्पीड डेटा और कई लाभ के साथ आते हैं. आइए फटाफट जान लेते हैं इन रीचार्ज प्लान के बारे में-
Reliance Jio Rs 479 Plan Benefits
रिलायंस जियो का 479 रुपये वाला रीचार्ज प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में ग्राहकों को हर रोज 1.5जीबी डेटा मिलता है. इस तरह प्लान के तहत कुल मिलाकर 84GB डेटा मिलता है. डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड कम होकर 64kbps हो जाती है. इस वैलिडिटी के दौरान अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS का फायदा मिलता है. इसके अलावा, JioTV, JioCinema, JioCloud, JioSecurity जैसे जियो ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन इसमें फ्री मिलता है.
Reliance Jio Rs 553 Plan Benefits
जियो के 553 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है और इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है. इस तरह प्लान में कुल 112GB डेटा इस्तेमाल करने को मिलता है. इस वैलिडिटी के दौरान अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS का फायदा भी मिलता है. प्लान में JioTV, JioCinema, JioCloud, JioSecurity जैसे जियो ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिल रहा है. जियो के इस अनलिमिटेड प्लान में रोजाना 2जीबी डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड कम होकर 64kbps हो जाती है.