Xiaomi ने भारतीय बाजार में Redmi Note 10S स्मार्टफोन का एक नया 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G95 प्रॉसेसर पर काम करता है और इसमें पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
Redmi Note 10S की स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले : 6.43 इंच की एचडी+
रेजॉल्यूशन : 1080x2400 पिक्सल
प्रॉसेसर : मीडियाटेक हीलियो G95
ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12.5
रियर कैमरा : 64 + 8 + 2 + 2 MP
फ्रंट कैमरा : 13 MP
बैटरी : 5,000 mAh
Redmi Note 10S अब 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा जिसकी कीमत 17499 रुपये रखी गई है. इसकी पहली बिक्री 3 दिसंबर से अमेजन और Mi.com से शुरू होगी. ऑफर के तहत ग्राहकों को ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा.
Redmi Note 10S के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. इस फोन को चार कलर वेरिएंट कॉस्मिक पर्पल, डीप सी ब्लू, फ्रॉस्ट व्हाइट और शैडो ब्लैक में खरीदा जा सकता है.