Nothing Phone 1 Flipkart Offers: पिछले कुछ दिनों से हम Nothing Phone 1 के आने की खबरें सुन रहे हैं. इस स्मार्टफोन को 12 जुलाई को ग्लोबली लॉन्च किया जाने वाला है. आपको बता दें कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Flipkart से प्री बुकिंग कराने पर एक्सक्लूसिव डिस्काउंट देने की भी घोषणा की है. आप इस स्मार्टफोन के प्री ऑर्डर पास को मजह 200 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप इस प्री ऑर्डर पास को खरीदते हैं तो आपको स्मार्टफोन खरीदते समय किसी समय तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. जब आप इस स्मार्टफोन को खरीदेंगे तब आपके द्वारा दी गए प्री ऑर्डर पास की कीमत को स्मार्टफोन के कीमत के साथ एडजस्ट कर दिया जाएगा.
Nothing Phone 1 Expected Features
Nothing Phone 1 एक प्रीमियम सेगमेंट फोन के रूप में लॉन्च किया जाने वाला है. इस स्मार्टफोन में आपको 6.55 इंच की एक AMOLED डिस्प्ले दी जाने वाली है. यह स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करती है. परफॉरमेंस के लिहाज से भी यह स्मार्टफोन काफी तगड़ी होने वाली है. इसमें कंपनी ने Snapdragon 778+ प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इस स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज, 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाने वाला है. इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गयी है और 45W फास्ट चार्ज के सपोर्ट के साथ आती है. इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल एक सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है.
Nothing Phone 1 Expected Price
रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन की कीमत 30,000 से लेकर 35,000 रुपये के बीच हो सकती है. इसके वेरिएंट वाइज कीमत की बात करें तो इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 31,000 रुपये, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 32,000 रुपये में और इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,000 रुपये के करीब हो सकती है. आपको बता दें इस स्मार्टफोन को खरीदते समय अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 2,000 रुपये तक का एडिशनल डिस्काउंट दिया जाने वाला है.