34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Smartphone Under 5000 : सस्ते और टिकाऊ हैं ये स्मार्टफोन्स, मिलेंगे बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस

Nokia 1, Redmi Go, Micromax Bharat 5, XOLO Era 4X, iKall K110, cheapest smartphone in india, best smartphone under 5000, smartphones under 5000, latest smartphone under 5000, latest smartphones 2020, best camera phone under 5000, best camera mobile under 5000, best battery mobile under 5000, snapdragon processor, quad camera phone under 5000, triple camera smartphone under 5000, smartphone under 5000, smartphones below 5000 rupees: अगर आप कम बजट में अच्छा सा 4G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो मार्केट में कई ऑप्शंस मौजूद हैं. आज हम आपको देश के 5 सबसे सस्ते स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे. इन स्मार्टफोन्स में आपको पावरफुल बैटरी के साथ अच्छा प्रोसेसर और बेहतर कैमरा क्वालिटी भी मिलती है. इन 5 स्मार्टफोन्स में Nokia 1, Redmi Go, Micromax Bharat 5, XOLO Era 4X और iKall K110 शामिल हैं. इन स्मार्टफोन्स के सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत पर आइए डालें एक नजर-

Cheapest Smartphone in India, Best Smartphone under 5000: अगर आप कम बजट में अच्छा सा 4G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो मार्केट में कई ऑप्शंस मौजूद हैं. आज हम आपको देश के 5 सबसे सस्ते स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे. इन स्मार्टफोन्स में आपको पावरफुल बैटरी के साथ अच्छा प्रोसेसर और बेहतर कैमरा क्वालिटी भी मिलती है. इन 5 स्मार्टफोन्स में Nokia 1, Redmi Go, Micromax Bharat 5, XOLO Era 4X और iKall K110 शामिल हैं. इन स्मार्टफोन्स के सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत पर आइए डालें एक नजर-

Nokia 1

नोकिया 1 में 4.5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले मिलता है और यह फोन मीडियाटेक MT6737M प्रोसेसर पावर्ड है. इस फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे एसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्रॉयड 8.1 बेस्ड गो एडिशन पर चलता है. इसमें 5एमपी का रियर और 2एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 2150mAh की बैटरी यूजर्स को दी गई है. इस स्मार्टफोन की कीमत 4,500 रुपये है.

Redmi Go

शाओमी रेडमी गो इस रेंज में मिलने वाले स्मार्टफोन्स में से है और 5-इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 SoC प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम मिलती है. फोन में 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे मेमोरी कार्ड लगाकर बढ़ाया जा सकता है. यह ऐंड्रॉयड 8.1 (ओरियो गो एडिशन) पर रन करता है. फोन में 8एमपी का रियर और 5एमपी का सेल्फी कैमरा 3000mAh की बैटरी के साथ दिया गया है. इस हैंडसेट की कीमत 4,450 रुपये है.

Also Read: Non Chinese Smartphones: सस्ते में मिल रहे Samsung के ये दमदार स्मार्टफोन…

Micromax Bharat 5

माइक्रोमैक्स के इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है और 1.3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर मिलता है. फोन में 1 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे मेमोरी कार्ड लगाकर 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर रन करता है. कैमरा की बात करें तो फोन में 5एमपी का रियर और 5एमपी का ही सेल्फी कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है. फोन में बड़ी 5000mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन की कीमत 4,700 रुपये है.

XOLO Era 4X

Xolo Era 4X स्मार्टफोन में 5.45 इंच के डिस्प्ले के साथ एचडी प्लस रेजॉल्यूशन मिलता है और 18:9 का ऐस्पेक्ट रेशियो दिया गया है. इसमें 2.5D फिनिश के साथ गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी मिलता है. कैमरा की बात करें तो इसमें 8MP का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है और 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. इस स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन की कीमत 4,599 रुपये है.

iKall K110

iKall K110 में 5.5 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 480 x 960 पिक्सल्स है. इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 2GB की रैम और 16GB की स्टोरेज दी गई है. यूजर्स इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ा सकते हैं. यह स्मार्टफोन Android 6 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 2,500 mAh की बैटरी दी गई है. इसके रियर में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस हैंडसेट की कीमत 4,899 रुपये है.

Also Read: Jio Phone को टक्कर देने आ रहा Nokia का नया 4G फीचर फोन

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें