36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Maruti Car खरीदनी हो तो देर न करें, अभी सस्ती मिल रही गाड़ियां नये साल में हो जाएंगी महंगी

Most Affordable Car, Maruti Suzuki Car Price: नये साल में अगर आप मारुति सुजुकी की नयी कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. हमारी सलाह है कि कार खरीदें लेकिन नये साल से पहले. इसकी वजह यह है कि नये साल में मारुति सुजुकी की तमाम मॉडल्स की कार की कीमतें बढ़ जाएंगी.

Most Affordable Car, Maruti Suzuki Car Price: नये साल में अगर आप मारुति सुजुकी की नयी कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. हमारी सलाह है कि कार खरीदें लेकिन नये साल से पहले. इसकी वजह यह है कि नये साल में मारुति सुजुकी की तमाम मॉडल्स की कार की कीमतें बढ़ जाएंगी.

दरअसल, कल-पुर्जों और अन्य लागत में इजाफा होने से भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी कार के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. कार की नयी कीमतों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा. मारुति कार की कीमतों में कितना इजाफा होगा, कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया है.

मारुति सुजुकी की इन कारों पर भारी छूट (Discount on Maruti Suzuki Car)

मारुति सुजुकी ने दिसंबर में अपनी कई कारों की खरीद पर बंपर छूट का ऐलान किया है. कंपनी ने ऑल्टो (Alto), सेलेरियो (Celerio), वैगन-आर (WagonR), डिजायर (Swift Dzire), विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza), अर्टिगा (Ertiga), ईको (Eeco) और एस-प्रेसो (S-Presso) सहित कई कारों पर आकर्षक छूट दे रही है.

Also Read: Kia Sonet के आने से कमजोर पड़ी Maruti Suzuki की यह पॉपुलर SUV?

मारुति सुजुकी Alto 800 कार पर 37,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस छूट में 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7 हजार रुपये कॉरपोरेट ऑफर शामिल है. वहीं, मारुति सुजुकी WagonR के MT/CNG वेरिएंट के साथ ही AMT वेरिएंट पर भी 30-30 हजार रुपये तक का लाभ मिल रहा है, जिनमें 8000 कैश डिस्काउंट, 15 हजार एक्सचेंज बोनस और 7 हजार रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट के रूप में है. मारुति सुजुकी Swift के पेट्रोल वेरिएंट पर 37,000 और Dzire के पेट्रोल वेरिएंट पर 35,000 रुपये तक के फायदे ग्राहकों को दे रही है.

S-Presso पर 52,000 तक के फायदे

मारुति सुजुकी ईयर-एंड सेल में अपनी कई पॉपुलर कारों पर छूट दे रही है और यह ग्राहकों के लिए सही मौका है. इस महीने मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल हैचबैक S-Presso पर आपको 52,000 रुपये तक का फायदा हो सकता है, जिनमें 20,000 रुपये कैश डिस्काउंट के रूप में है. इसमें 5000 रुपये का रिटेल डिस्काउंट, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7000 रुपये का कॉरपोरेट ऑफर भी जुड़ा है.

Maruti कार के मालिक बिना खरीदे भी बन सकते हैं आप

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपने वाहन सब्स्क्रिप्शन कार्यक्रम ‘मारुति सुजुकी सब्स्क्राइब’ (Maruti Suzuki Subscribe) का विस्तार कई शहरों में हो चुका है. इस कार्यक्रम के तहत ग्राहक वाहन का मालिकाना हक हासिल किये बिना नयी कार का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें मासिक शुल्क का भुगतान करना होगा. इस मासिक शुल्क में गाड़ी का पूरा रखरखाव (maintenance), बीमा (Car insurance) और सड़क पर वाहन खराब होने पर सहायता (RoadSide Assistance) जैसी सुविधाएं शामिल होंगी.

मारुति सुजुकी सब्स्क्राइब प्रोग्राम (maruti suzuki vehicle subscription program) के तहत ग्राहक मारुति सुजुकी एरिना (Maruti Suzuki ARENA) से स्विफ्ट डिजायर (Swift Dzire), विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) और अर्टिगा (Ertiga) तथा नेक्सा (NEXA) से नई बलेनो (Baleno), सियाज (Ciaz) और एक्सएल-6 (XL6) लेने का ऑप्शन चुन सकते हैं.

Also Read: Hyundai ला रही है अपनी सबसे सस्ती SUV Bayon, जानें इसके बारे में सब कुछ!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें