Number of Phone Users in India: देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या दिसंबर, 2022 में मामूली बढ़त के साथ 117.03 करोड़ हो गई. इसमें फिक्स्ड लाइन कनेक्शन की संख्या में बढ़ोतरी का प्रमुख योगदान रहा. दूरसंचार नियामक ट्राई की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फोन ग्राहकों की संख्या नवंबर के 117.01 करोड़ से बढ़कर दिसंबर में 117.03 करोड़ हो गई. इस तरह मासिक आधार पर इसमें 0.02 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने अपनी मासिक ग्राहक रिपोर्ट में कहा कि दिसंबर में वायरलाइन ग्राहकों की संख्या बढ़कर 2.74 करोड़ हो गई जबकि नवंबर में यह 2.71 करोड़ थी. फिक्स्ड फोन ग्राहकों की संख्या बढ़ने के पीछे रिलायंस जियो के 2.92 लाख नये ग्राहकों की संख्या की अहम भूमिका रही. इस दौरान भारती एयरटेल ने 1.46 लाख नये ग्राहक जोड़े जबकि बीएसएनल ने 13,189 और क्वाड्रेंट ने 6,355 नये ग्राहक बनाये. दूसरी तरफ, एमटीएनएल ने इस महीने में 1.10 लाख ग्राहक गंवा दिये, जबकि वोडाफोन इंडिया ने 15,920 लैंडलाइन ग्राहक खो दिये.
मोबाइल फोन धारकों की संख्या दिसंबर में मामूली गिरावट के साथ 114.29 करोड़ पर आ गई. नवंबर में यह संख्या 114.30 करोड़ थी. इस गिरावट के पीछे वोडाफोन आइडिया के 24.7 लाख ग्राहकों का कम होना एक बड़ा कारण रहा. दिसंबर में रिलायंस जियो ने 17 लाख नये मोबाइल फोन कनेक्शन दिये, जबकि भारती एयरटेल ने 15.2 लाख नये ग्राहक जोड़े. वहीं, बीएसएनएल ने 8.76 लाख ग्राहक गंवा दिये. ब्रॉडबैंड कनेक्शन धारकों की संख्या नवंबर के 82.53 करोड़ से बढ़कर दिसंबर में 83.22 करोड़ हो गई.