30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Most Affordable Car: छोटी गाड़ियों की बड़ी डिमांड, इन कारों की हो रही जबरदस्त सेल

Maruti suzuki alto, maruti suzuki s-presso, renault kwid, datsun redi-go, car sales july 2020, entry level hatchback, entry level hatchback cars in India: कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रही अर्थव्यवस्था को चरणबद्ध अनलॉक की प्रकिया ने नयी जान देने की कोशिश की है. इस समय जहां सभी कारों की बिक्री में गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं, एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में बढ़िया खरीदारी हुई है. आज हम आपको देश की चार सबसे ज्यादा बिकने वाली एंट्री लेवल हैचबैक गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं.

Best Selling Entry Level Hatchback, Alto, Kwid, S-Presso, Redi-Go: कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रही अर्थव्यवस्था को चरणबद्ध अनलॉक की प्रकिया ने नयी जान देने की कोशिश की है. इस समय जहां सभी कारों की बिक्री में गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं, एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में बढ़िया खरीदारी हुई है. आज हम आपको देश की चार सबसे ज्यादा बिकने वाली एंट्री लेवल हैचबैक गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं.

Maruti Suzuki Alto

मारुति की Alto जुलाई महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एंट्री हैचबैक रही. जुलाई 2020 में Maruti Alto के 13,654 यूनिट्स की बिक्री हुई. जबकि जुलाई 2019 में इसकी 11,577 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानी पिछले साल की तुलना में इस जुलाई Alto की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़ी है. बताते चलें कि Alto देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है.

Maruti Suzuki S-Presso

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति की S-Presso जुलाई महीने में भारत की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एंट्री लेवल हैचबैक रही. जुलाई 2020 में Maruti Suzuki की S-Presso के 3,604 यूनिट्स की बिक्री हुई. जुलाई 2019 तक यह कार बाजार में नहीं आयी थी.

Also Read: Maruti Suzuki की इन कारों पर 55 हजार रुपये तक की छूट, कीमत 5 लाख से कम

Renault Kwid

एंट्री हैचबैक सेगमेंट में मारुति के बाद रेनो एक बड़ी कंपनी है. जुलाई 2020 में Renault Kwid के 3,007 यूनिट्स की बिक्री हुई. जबकि, जुलाई 2019 में इसके 2,684 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानी पिछले साल की तुलना में जुलाई 2020 में Kwid की बिक्री 12 प्रतिशत बढ़ी है.

Datsun Redi-Go

जुलाई 2020 में Datsun Redi-Go के 600 यूनिट्स की बिक्री हुई. जबकि, जुलाई 2019 में इसके 649 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानी पिछले साल के मुकाबले जुलाई 2020 में Datsun Redi-Go की बिक्री 12 प्रतिशत घटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें