20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Hyundai का मार्केट शेयर घटा, Kia Tata Mahindra का बढ़ा, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

फरवरी 2023 के महीने में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया और ह्युंडई मोटर इंडिया की बाजार हिस्सेदारी घटी है, जबकि टाटा मोटर्स, महिंद्रा और किआ इंडिया की बाजार हिस्सेदारी में सालाना आधार पर बढ़ोतरी हुई है. वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) की ओर से यह जानकारी आयी है.

Auto Sales Report: भारत में सबसे ज्यादा कार बेचनेवाली कंपनी की बात करें, तो वह मारुति सुजुकी है. मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और हर महीने सबसे ज्यादा कारें बेचती हैं. इसके बाद ह्युंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा और किआ जैसी कार निर्माता कंपनियों का नंबर आता है.

लेकिन, बीते फरवरी 2023 के महीने में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया और ह्युंडई मोटर इंडिया की बाजार हिस्सेदारी घटी है, जबकि टाटा मोटर्स, महिंद्रा और किआ इंडिया की बाजार हिस्सेदारी में सालाना आधार पर बढ़ोतरी हुई है. वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) की ओर से यह जानकारी आयी है.

Also Read: Auto Sales: वाहनों की कुल बिक्री में आया बड़ा उछाल, जानें क्या कहते हैं FADA के आंकड़े

फाडा द्वारा जारी खुदरा बिक्री के आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने मारुति सुजुकी की खुदरा बिक्री बढ़कर 1,18,892 इकाई रही. फरवरी, 2022 में उसकी बिक्री 1,09,611 इकाइयों की थी. हालांकि, एमएसआई की बाजार हिस्सेदारी फरवरी में मामूली गिरावट के साथ 41.40 प्रतिशत हो गई. एक साल पहले की इसी अवधि में यह 42.36 प्रतिशत रही थी.

इसी तरह, ह्युंडई मोटर इंडिया की बाजार हिस्सेदारी पिछले महीने 14.95 प्रतिशत से घटकर 13.62 प्रतिशत रह गई. कंपनी ने पिछले महीने 39,106 इकाइयों की बिक्री की. फरवरी, 2022 में कंपनी ने 38,688 वाहन बेचे थे. आंकड़ों के अनुसार, टाटा मोटर्स की खुदरा बिक्री फरवरी में बढ़कर 38,965 इकाई हो गई. पिछले साल फरवरी में यह 34,055 इकाइयां थी. वहीं पिछले महीने इसकी बाजार हिस्सेदारी भी 13.16 प्रतिशत से बढ़कर 13.57 प्रतिशत हो गई.

इसी तरह, महिंद्रा एंड महिंद्रा की बाजार हिस्सेदारी पिछले महीने सालाना आधार पर बढ़कर 10.22 प्रतिशत हो गई. फरवरी, 2022 में यह आंकड़ा 7.06 प्रतिशत रहा था. कंपनी की खुदरा बिक्री भी फरवरी में 18,264 इकाई से बढ़कर 29,356 इकाई हो गई. वहीं किआ इंडिया की खुदरा बिक्री भी फरवरी, 2022 के बिक्री आंकड़े 13,623 इकाइयों से बढ़कर 19,554 इकाई हो गई. इसकी बाजार हिस्सेदारी भी 5.27 प्रतिशत से बढ़कर 6.81 प्रतिशत रही.

इसी तरह अन्य वाहन कंपनियां- टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन समूह की भी बाजार हिस्सेदारी फरवरी में सालाना आधार पर बढ़ी है. हालांकि होंडा कार्स, रेनो, एमजी मोटर इंडिया और निसान मोटर इंडिया की बाजार हिस्सेदारी पिछले महीने घटी है. फाडा ने देश भर के 1,434 आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों) में से 1,348 से पंजीकरण आंकड़े एकत्र किये हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें