Is ChatGPT smarter than humans? आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) बेस्ड चैटबॉट (Chatbot) चैटजीपीटी (ChatGPT) को पिछले साल नवंबर में पेश किया गया है. एआई आधारित चैटबॉट चैटजीपीटी इन दिनों सुर्खियों में है. इंटरनेट की दुनिया में इस नयी तकनीक को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं. चैटजीपीटी इनसानों की तरह टेक्स्ट जेनरेट करने से लेकर गीत के बोल और किताबें लिखने तक में सक्षम है. यही नहीं, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से लिखी गई ढेर सारी किताबें बाजार में आ चुकी हैं.
चैटजीपीटी क्या इंसानों से ज्यादा स्मार्ट है?
अमेजन (Amazon) के किंडल (Kindle) पर पर एआई लिखित ई-बुक्स में चैटजीपीटी द्वारा लिखी गई किताबों की बाढ़ आ गई है. अमेजन के किंडल (Amazon Kindle) स्टोर पर लगभग 300 ई-बुक्स (E-Books) पर बतौर ऑथर (लेखक) या को-ऑथर ओपनएआई (Open AI) के चैटबॉट (Chatbot) चैटजीपीटी (ChatGPT) का नाम दर्ज है. इन किताबों में खास तौर पर 'चैटजीपीटी क्या इंसानों से ज्यादा स्मार्ट है?', 'चैटजीपीटी की मदद से अधिक पैसे कमाएं' सहित बच्चों की कहानियों की किताबें भी शामिल हैं.
स्थिति चिंताजनक
चैटबॉट द्वारा लिखी गई किताबों की वास्तविक संख्या बहुत अधिक हो सकती है क्योंकि अमेजन की नीतियों के अनुसार यूजर्स को एआई के उपयोग का खुलासा करने की आवश्यकता नहीं है. ऑथर्स गिल्ड की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मैरी रेजनबर्गर ने इसे चिंताजनक बताया है. चैटजीपीटी को अमेजन के बुकस्टोर में 300 से अधिक पेपरबैक और ई-पुस्तकों पर लेखक या सह-लेखक के रूप में श्रेय दिया गया है. यह संख्या और भी बढ़ते जाने की उम्मीद है.