Hyundai Rural Sales: शहरों के साथ गांवों में भी खूब पसंद की जानेवाली कारों में अब तक मारुति, टाटा और महिंद्रा का नाम पहले आता था. लेकिन दक्षिण कोरियाई कंपनी ह्युंडई इन तीनों कंपनियों की बादशाहत को चुनौती दे रही है. दरअसल, ह्युंडई ने हाल ही में अपनी रूरल सेल्स रिपोर्ट जारी की है, जिसमें हैरान करने वाले आंकड़े सामने आये हैं.
ग्रामीण बाजारों में मांग बढ़ी
ह्युंडई मोटर इंडिया की ग्रामीण बाजार में बिक्री बीते साल यानी 2022 में एक लाख इकाई को पार कर गई. कंपनी ने कहा पिछले दो सालों में ग्रामीण बाजारों में मांग बढ़ी है. ग्रामीण बाजारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करने के उद्देश्य से उसने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में 100वीं मोबाइन सेवा वैन (एमएसवी) तैनात की है.
कंपनी का बढ़ता ग्रामीण नेटवर्क
ह्युंडई मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन बिक्री 2019 की तुलना में 2022 में 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. उन्होंने कहा, हमें पूरा विश्वास है कि लगभग 600 आउटलेट तक पहुंच चुका कंपनी का बढ़ता ग्रामीण नेटवर्क उपभोक्ताओं की संतुष्टि को बढ़ाने के काम में सहयोग करेगा.
पिछले दो सालों में ग्रामीण बाजारों में मांग बढ़ी
ह्युंडई के अनुसार, ग्रामीण बाजारों में कंपनी की बिक्री 2019 के मुकाबले 2022 में 17 प्रतिशत बढ़कर 1 लाख इकाई को पार कर गई है. ह्युंडई मोटर इंडिया के सीओओ ने बताया कि पिछले दो सालों में ग्रामीण बाजारों में मांग बढ़ी है. उन्होंने बताया कि कंपनी ने ग्रामीण इलाकों में 600 से ज्यादा आउटलेट्स खोल लिये हैं, जिनका मकसद गांव में रहनेवाले ग्राहकों को कंपनी की सर्विस का लाभ देना है.
किन गाड़ियों की डिमांड ज्यादा?
ह्युंडई मोटर इंडिया कंपनी के अनुसार, ग्रामीण इलाकों में ग्राहकों ने ह्युंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और वेन्यू (Hyundai Venue) को सबसे ज्यादा पसंद किया. इसके साथ ही, ह्युंडई की सस्ती हैचबैक सैंट्रो (Santro) ग्रैंड आई10 नियॉस (Grand i10 Nios) भी ग्राहकों को खूब पसंद आयी. गर्ग ने बताया कि ग्रामीण ग्राहक अपनी गाड़ी पर ज्यादा ध्यान देते हैं और अधिक सर्विस की डिमांड करते हैं. ऐसे में हमारी कोशिश उन्हें पूरी तरह संतुष्ट करने में होती है. (भाषा इनपुट के साथ)