34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

New Year से बदल जाएगा Google का यह नियम, जान लें आप भी

Google का नया नियम गूगल की सभी सर्विसेज, जैसे- गूगल ऐड्स, यूट्यूब, गूगल प्ले स्टोर और दूसरे पेमेंट सर्विसेज पर लागू होगा.

1 January 2022 New Rule: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए गूगल (Google) की तरफ से ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव किया जा रहा है. यह नया नियम (New Rule) गूगल की सभी सर्विसेज, जैसे- गूगल ऐड्स (Google Ads), यूट्यूब (YouTube), गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और दूसरे पेमेंट सर्विसेज पर लागू होगा. ऐसे में गूगल की सर्विसेज यूज करनेवालों के लिए नये नियमों के बारे में जान लेना जरूरी है.

Google New Rule

Visa या Mastercard यूजर्स को नये फॉर्मैट में कार्ड डीटेल सेव करने के लिए ऑथराइज करना होगा. इसके लिए आपको अपने मौजूदा कार्ड डीटेल के साथ एक ही मैन्युअल पेमेंट करना होगा. बाद में अपना कार्ड डीटेल दोबारा डालने से बचने के लिए 31 दिसंबर 2021 से पहले पेमेंट पूरा करना होगा.

Also Read: Happy New Year 2022: नये साल के जश्न में Google भी डूबा, New Year Eve पर लाया खास Doodle
Google सेव नहीं करेगा Card Detail

अगर आप RuPay, American Express, Discover या Diners Card यूजर हैं, तो गूगल की तरफ से आपके कार्ड की डीटेल को 31 दिसंबर 2021 के बाद सेव नहीं किया जाएगा. इन कार्ड को नया फॉर्मैट ऐक्सेप्ट नहीं करता है. ऐसे में 1 जनवरी 2022 से आपको हर मैन्युअल पेमेंट करने पर कार्ड डीटेल डालनी होगी.

1 January 2022 से होगा बदलाव

भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से संवेदनशील जानकारियों को सुरक्षित बनाने के मकसद से कार्ड डीटेल सेव ना करने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में 1 जनवरी 2022 से गूगल ग्राहकों के कार्ड नंबर और एक्सपायरी डेट जैसे कार्ड डीटेल्स सेव नहीं करेगा.

Card Details याद रखनी होगी

अब तक गूगल आपकी कार्ड डीटेल सेव करता रहा है. ऐसे में जब ग्राहक कोई पेमेंट करता था, तो उसे केवल अपना CVV नंबर डालना होता था. 1 जनवरी के बाद से ग्राहकों को मैन्युअली ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कार्ड नंबर के साथ एक्सपायरी डेट याद रखनी होगी.

Also Read: Google Pay का नया फीचर खर्च बांटने में करेगा आपकी मदद, जानिए कैसे

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें