36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Rs 499 में घर लाएं नया Google Home Mini, यहां जानें कैसे उठाएं Offer का फायदा

Google Home Mini at Rs 499: गूगल (Google) ने ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) साथ मिलकर गूगल होम मिनी (Google Home Mini) पर बड़ी डील पेश की है. इस खास डील के तहत आप गूगल होम मिनी डिवाइस को केवल 499 रुपये में खरीद सकते हैं. यह ऑफर 25 फरवरी तक वैलिड है. बता दें कि गूगल होम मिनी कीमत आमतौर पर 2,499 रुपये है. लेकिन इस ऑफर के तहत गूगल हर रोज 500 कूपन जीतने का मौका दे रहा है, जिसकी मदद से 2,000 रुपये की छूट के साथ गूगल होम मिनी डिवाइस आपका हो सकता है.

Google Home Mini at Rs 499: गूगल (Google) ने ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) साथ मिलकर गूगल होम मिनी (Google Home Mini) पर बड़ी डील पेश की है. इस खास डील के तहत आप गूगल होम मिनी डिवाइस को केवल 499 रुपये में खरीद सकते हैं. यह ऑफर 25 फरवरी तक वैलिड है. बता दें कि गूगल होम मिनी कीमत आमतौर पर 2,499 रुपये है. लेकिन इस ऑफर के तहत गूगल हर रोज 500 कूपन जीतने का मौका दे रहा है, जिसकी मदद से 2,000 रुपये की छूट के साथ गूगल होम मिनी डिवाइस आपका हो सकता है.

Google Home स्मार्ट स्पीकर क्या है?

Google ने अपने स्मार्ट स्पीकर Google Home को 2016 में लॉन्च किया था. जहां Amazon के Echo सीरीज के स्पीकर एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट (Alexa Voice Assistant) के साथ आते हैं, वहीं गूगल होम में गूगल असिस्टेंट से मदद मिलेगी. अगर आप Google Home खरीदते हैं, तो आप अपने डिवाइस से इंटरैक्ट कर पाएंगे.

Google होम मिनी के लिए कूपन कैसे जीतें?

Google Home मिनी कूपन जीतने के लिए आपको Google असिस्टेंट पर एक गेम खेलना होगा. ऐसा करने के लिए, आपको अपने स्मार्टफोन पर Google सहायक खोलने की आवश्यकता है. फिर ‘ओके गूगल, प्ले गूगल होम मिनी गेम’ कहें. Google फिर आपको गेम के बारे में बताएगा और आपको कुछ आसान टास्क देगा. टास्क कुछ ऐसे होंगे – ‘गूगल कल का मौसम कैसा रहेगा’ (Check weather for tomorrow), ‘गूगल एक अलार्म सेट करें’ (set an alarm), ‘गूगल सेल्फी लो’ (take a selfie), ‘गूगल यूट्यूब वीडियो प्ले करो’ (play a video on YouTube).

कूपन जीतकर फ्लिपकार्ट पर जाएं

आप जैसे ही सभी टास्क को पूरा करते हैं, तो आपको फिर से दूसरे स्टेज पर जाना होगा. फिर आपको गूगल से कूपन जीतने का मैसेज मिलेगा (दिन के पहले 500 विजेता). यहां आपको कूपन को कैश कराते समय अपने फ्लिपकार्ट अकाउंट की जानकारी देनी होगी. फ्लिपकार्ट ऐप खोलने के बाद, अगर आप गूगल होम मिनी (Google Home Mini) पेज पर जाते हैं, तो आप इसे केवल 499 रुपये में खरीद सकते हैं.

Also Read: Driving के दौरान Google Maps यूज करनेवाले सावधान, लग सकता है भारी जुर्माना
Also Read: Amazon Alexa का नया फीचर लॉन्च, दो भाषाओं के बीच करेगा Live Translation

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें