21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FASTag की खरीद पर ऐसे मिलेगी 100 रुपये की छूट, जानें आसान तरीका

FASTag Cashback Offer: देश के किसी भी नेशनल हाईवे (National Highway)के टोल प्लाजा (Toll Plaza) को क्रॉस करते समय अब फास्टैग (FasTag) लगाने की जरूरत पड़ेगी. 15-16 फरवरी की आधी रात से सभी चार पहिया गाड़ियों (4 Wheelers) को टोल टैक्स चुकाने के लिए फास्टैग लगवाना जरूरी होगा.

FASTag Cashback Offer: देश के किसी भी नेशनल हाईवे (National Highway)के टोल प्लाजा (Toll Plaza)को क्रॉस करते समय अब फास्टैग (FasTag) लगाने की जरूरत पड़ेगी. 15-16 फरवरी की आधी रात से सभी चार पहिया गाड़ियों (4 Wheelers) को टोल टैक्स चुकाने के लिए फास्टैग लगवाना जरूरी होगा.

15-16 फरवरी की आधी रात से सभी गाड़ियों के लिए फास्टैग से टोल वसूली अनिवार्य कर दी गई है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में कहा था कि इस बार वाहनों पर टोल वसूली के लिए फास्टैग लगवाने में कोई राहत नहीं मिलेगी. बता दें कि पिछले कई दिनों से इसे बार-बार टाला जा रहा था, लेकिन आखिरकार इसे आज से लागू कर दिया गया है. नयी व्यवस्था के साथ ही सभी टोल प्लाजा पर कैश लेन बंद हो जाएंगी.

फास्टैग को रिचार्ज कराने में आ रही दिक्कतों को भी एनएचएआई (NHAI) ने दूर कर लिया है. अगर किसी वाहन का फास्टैग एकाउंट रिचार्ज नहीं है, तो वाहन चालक टोल पर इसे रिचार्ज करा पाएंगे. एनएचएआई का दावा है कि तीन मिनट में फास्टैग रिचार्ज हो जाएगा.

Also Read: Jio vs Airtel vs VI: 200 रुपये से सस्ते रीचार्ज में किसका प्लान है बेस्ट? यहां जानें

FASTag के बारे में बड़ी बात यह है कि बिना फास्टैग वाले या निष्क्रिय फास्टैग वाले वाहनों से जुर्माने के तौर पर दोगुना टोल वसूला जाएगा. ऐसे में आप भी जल्द से जल्द अपनी गाड़ी पर FASTag लगवा लें. हम यहां आपको FASTag पर छूट पाने के तरीके बता रहे हैं. आइए जानें-

Airtel यूजर्स को मिलेगा Rs 100 का कैशबैक

अगर आपके पास गाड़ी और एयरटेल का नंबर है, तो यह खबर आपके काम की है. एयरटेल अपने ग्राहकों को FASTag की खरीदारी पर 100 रुपये का कैशबैक ऑफर कर रहा है. आपको बता दें कि एयरटेल के ज्यादातर प्लान के साथ FASTag की खरीदारी पर 100 रुपये का कैशबैक मिलता है और FASTag की डिलीवरी भी घर पर होती है. उदाहरण के लिए, एयरटेल अपने 598 रुपये, 399 रुपये, 249 रुपये, 698 रुपये, 449 रुपये सहित कई अनलिमिटेड प्लान के साथ FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक ऑफर करती है.

FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक कैसे मिलेगा?

  • एयरटेल के इस ऑफर का फायदा Airtel Thanks App के जरिये उठाया जा सकता है.

  • पहला काम यह है कि अपने फोन में एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड करें.

  • इसके बाद अपने एयरटेल के मोबाइल नंबर से ऐप में लॉगिन करें.

  • अब एेप के होम पेज पर दिख रहे Discover Airtel Thanks बैनर पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमें Get Rs 100 Cashback on FASTag लिखा होगा, उसके नीचे Claim Now का ऑप्शन होगा.

  • इस पर क्लिक करके आपको FASTag खरीदना होगा, जिस पर आपको 100 रुपये का कैशबैक मिल जाएगा. यह कैशबैक आपके एयरटेल पेमेंट बैंक या वॉलेट में आ जाएगा.

Also Read: Airtel 5G पर केवल 30 सेकेंड में डाउनलोड हुई 1GB की फाइल, इंटरनेट स्पीड 300 Mbps से ज्यादा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें