36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Twitter पर आये नये अपडेट्स नोट कर लें आप, बड़े काम आयेंगे

ट्विटर यूजर्स इस प्लैटफॉर्म पर लिखने के लिए ज्यादा जगह नहीं होने की शिकायत करते रहे हैं. ट्विटर पर 280 कैरेक्टर लिमिट है. कंपनी ने अब ट्विटर ब्लू यूजर्स के लिए इस लिमिट को बढ़ा दिया है.

Earn Money From Twitter: ट्विटर के सब्सक्रिप्शन प्लान को लेकर यूजर्स को लुभाने के लिए एलन मस्क वह सब कुछ कर रहे हैं, जो वह कर सकते हैं. लंबे समय से, ट्विटर यूजर्स इस प्लैटफॉर्म पर लिखने के लिए ज्यादा जगह नहीं होने की शिकायत करते रहे हैं. ट्विटर पर 280 कैरेक्टर लिमिट है. कंपनी ने अब ट्विटर ब्लू यूजर्स के लिए इस लिमिट को बढ़ा दिया है.

सिर्फ ट्विटर ब्लू के सब्सक्राइबर्स को सुविधा

एलन मस्क ने यूजर्स को 10 हजार कैरेक्टर में ट्वीट करने की सुविधा दी है. लेकिन इसके लिए पैसे लगेंगे. 10 हजार कैरेक्टर में ट्वीट करने की सुविधा एलन मस्क ने सिर्फ ट्विटर ब्लू के सब्सक्राइबर्स को दी है. यही नहीं, लंबे ट्वीट के टेक्स्ट को अब बोल्ड और इटैलिक फॉर्मैट में एडिट करने का ऑप्शन भी मिलेगा. ट्विटर ट्वीट किया कि हम ट्विटर पर लिखने और पढ़ने के अनुभव में सुधार कर रहे हैं.

Also Read: Twitter Name Change: लोगो की तरह अब ट्विटर का नाम भी बदल देंगे एलन मस्क?
ट्विटर मोनेटाइजेशन फीचर हुआ लॉन्च

10 हजार कैरेक्टर में ट्वीट की सुविधा देने के साथ ही एलन मस्क ने क्रिएटर्स कंटेंट मोनेटाइजेशन फीचर को भी लॉन्च किया है. कंटेंट मोनेटाइजेशन के तहत 12 महीने तक सिर्फ क्रिएटर्स की कमाई होगी और उसके बाद उन्हें एलन मस्क को कमाई में हिस्सेदारी देनी होगी. यूजर्स अपने कंटेंट के बदले अपने फॉलोअर्स से पैसे ले सकेंगे. ट्विटर का मोनेटाइजेशन प्रोग्राम फिलहाल अमेरिका के लिए लाइव हो गया है. भारत सहित अन्य देशों के लिए भी इसे जल्द ही जारी किया जाएगा. नया मोनेटाइजेशन फीचर 2021 में लॉन्च हुए ट्विटर के सुपर फॉलो प्रोग्राम जैसा ही है. एलन मस्क ने नये प्रोग्राम में टेक्स्ट फॉर्मैटिंग को अलग से जोड़ा है.

क्या हैं नये नियम?

ट्विटर के नियम के अनुसार, वर्तमान में क्रिएटर्स अपने कंटेंट के लिए 2.99 डॉलर (लगभग 244 रुपये), 4.99 डॉलर (लगभग 407 रुपये) और 9.99 डॉलर (लगभग 816 रुपये) की मासिक कीमतों पर सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. नियम के अनुसार, क्रिएटर्स की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए, उनके पास 10,000 एक्टिव फॉलोअर्स होने चाहिए और मोनेटाइजेशन के लिए पिछले 30 दिनों में कम से कम 25 बार ट्वीट करना होगा. इसी साल फरवरी में ट्विटर ने अपने ब्लू सब्सक्राइबर्स को 4,000 कैरेक्टर में ट्वीट करने की सुविधा दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें