28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Ducati का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, वजन केवल 12 किलोग्राम, कीमत 40 हजार रुपये से कम

Cheapest Electric Scooter, Ducati Pro I Evo: इटली की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ducati ने मार्केट में अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर Pro-I Evo को बाजार में उतारा है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन काफी हद तक Xiaomi M365 से मिलता-जुलता है. डुकाटी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 350 वाट का मोटर और 280 Wh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है.

Cheapest Electric Scooter, Ducati Pro I Evo: इटली की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ducati ने मार्केट में अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर Pro-I Evo को बाजार में उतारा है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन काफी हद तक Xiaomi M365 से मिलता-जुलता है.

डुकाटी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 350 वाट का मोटर और 280 Wh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है. सिंगल चार्ज में यह बैटरी लगभग 30 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फोल्डेबल है, जिसे आप आसानी से अलमारी में भी रख सकते हैं.

Ducati Pro I Evo का वजन मात्र 12 किलोग्राम है, जिससे आप इसे आसानी से उठा सकते हैं और एक जगह से दूसरी जगह पर ले जा सकते हैं. इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है और यह अधिकतम 100 किलोग्राम तक का भार उठा सकता है.

Also Read: Ducati Scrambler के नये मॉडल्स देखे आपने? कीमत से लेकर फीचर्स तक क्या कुछ बदला, जानें यहां

डुकाटी के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें इको, डी और एस के साथ क्रूज कंट्रोल शामिल है. इको मोड में यह स्कूटर अधिकतम 6 किलोमीटर प्रतिघंटा, D मोड में 20 किलोमीटर प्रतिघंटा और S मोड में 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पर चल सकता है.

डुकाटी प्रो आई ईवो में स्प्लैश गार्ड के साथ 8.5 इंच के पहिये लगे हैं, जिनमें ड्यूल डिस्क ब्रेक दिया गया है. साइड में इंडिकेटर लाइट और रियर फेंडर मिलता है. इसमें कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, LED डिस्प्ले, कलर्ड एलईडी स्क्रीन और एलईडी लाइट्स के साथ एक इंस्ट्रूमेंट पैनल भी दिया गया है, जो रात में भी बेहतर विजिबिलिटी देती है.

डुकाटी ने प्रो-आई ईवो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 500 डॉलर रखी है. भारतीय रुपये में यह लगभग 37,260 के बराबर होती है. आपको बता दें कि प्रो-आई ईवो से पहले डुकाटी ने सुपर SOCO ब्रांड (ducati super soco electric scooter) के सहयोग से इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटर के कई मॉडल बाजार में उतार चुकी है.

Also Read: BMW ने भारत में पेश की सस्ती बाइक्स की सीरीज, जानें कीमत और फीचर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें