24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में तेल से भरा टैंकर पलटा, लगी भीषण आग, खलासी की मौत

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया. तेल से भरा एक टैंकर बीच सड़क पर पलट गया, जिससे भीषण आग लग गई. इसमें टैंकर के चालक की मौत हो गई.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया. तेल से भरा एक टैंकर बीच सड़क पर पलट गया, जिससे भीषण आग लग गई. इसमें टैंकर के खलासी की मौत हो गई. उसकी पहचान अभय तिवारी (31) के रूप में हुई है. वह बजबज का रहने वाला था. दुर्घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है. तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 10 दमकल इंजन की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस दौरान सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा.

मोहम्मद अली पार्क के सामने हुई दुर्घटना

मध्य कोलकाता के सेंट्रल एवेन्यू रोड पर मोहम्मद अली पार्क के पास बुधवार (28 फरवरी) तड़के यह दुर्घटना हुई. तेज रफ्तार ऑयल टैंकर के अचानक पलटने से भयावह आग लग गई. इस दुर्घटना में टैंकर के चालक की मौत हो गई. चालक की सीट से पूरी तरह से जला हुआ उसका शव बरामद हुआ है.

Read Also : कोलकाता : चांदनी चौक में लगी भीषण आग पर काबू करने में जुटे 15 दमकल इंजन, मंत्री ने किया दौरा, देखें PHOTOS

10 दमकल इंजन ने तीन घंटे में आग को किया नियंत्रित

खबर पाकर दमकल की 10 गाड़ियों की मदद से आग पर तीन घंटे में काबू पाया जा सका. टैंकर में लगी आग की चपेटे आने से दो दुकान और एक मकान में भी आग लग गई थी. काफी मशक्कत के बाद दुकान और घर में लगी आग पर काबू पाया जा सका. वहां ज्यादा कुछ नुकसान होने की खबर नहीं है.

Read Also : कोलकाता : केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, इलाके में भय का माहौल

बताया जा रहा है कि बुधवार तड़के धर्मतल्ला की ओर से एक तेल टैंकर तेज गति से उत्तर कोलकाता की तरफ आ रहा था. मोहम्मद अली पार्क के पास टैंकर चालक के नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकराकर ऑयल टैंकर पलट गया. इसके बाद ट्रक में आग लग गई. इस घटना के कारण काफी देर तक सेंट्रल कोलकाता में यातायात सेवा बाधित रही. सुबह 9 बजे तक स्थिति को सामान्य किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें