कोलकाता. ऑनलाइन निवेश पर मोटी रकम मिलने का झांसा देकर ठगी के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी राजस्थान के डूंगरपुर से हुई. आरोपियों के नाम राजेश रॉय और नीलेश कटारा है. दोनों को मंगलवार को बैंकशॉल अदालत में पेश करने पर मजिस्ट्रेट ने 12 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. इस गिरोह पर करीब 20 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

