10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल पर आरोप लगाने वाली महिला अब मामले को आगे बढ़ाना नहीं चाहती

राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर लगे रेप के आरोप मामले में नया मोड़ सामने आया है.

संवाददाता, कोलकाता राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर लगे रेप के आरोप मामले में नया मोड़ सामने आया है. शिकायतकर्ता दिल्ली के एक प्रतिष्ठित होटल की घटना को अब आगे नहीं ले जाना चाहती है. एक डांसर ने राज्यपाल पर होटल में उनके साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया था, लेकिन वह फिलहाल इस आरोप को आगे नहीं ले जाना चाहती है. इस महिला ने दावा किया है कि वह वर्तमान में विदेश में अपनी शारीरिक स्थिति और एक अन्य व्यक्तिगत मामले में कानूनी लड़ाई लड़ रही है ऐसे में वह राज्यपाल सीवी आनंद बोस के खिलाफ इस ””””बलात्कार”””” के मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहती है. ध्यान रहे, नबान्न ने दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में एक नर्तकी के साथ कथित बलात्कार के मामले में राज्यपाल सीवी आनंद बोस के खिलाफ ”विस्फोटक” रिपोर्ट दर्ज की है. यह रिपोर्ट कोलकाता पुलिस ने सौंपी है. मालूम हो कि राज्यपाल के खिलाफ एक डांसर ने रेप की शिकायत की थी. उसकी शिकायत के मुताबिक, राज्यपाल उन्हें पांच और छह जून 2023 को एक कार्यक्रम में दिल्ली ले गये थे. वहां उसे एक पांच सितारा होटल में रखा गया. बेंगलुरु में राज्यपाल के एक रिश्तेदार ने उस होटल में एक कमरा बुक किया था. डांसर का आरोप है कि उस होटल में उसके साथ रेप किया गया. डांसर की शिकायत के आधार पर डीसी रैंक के एक अधिकारी के नेतृत्व में कोलकाता पुलिस की एक टीम ने जांच शुरू की. ””बलात्कार”” की शिकायत के आधार पर जांच रिपोर्ट नबान्न को सौंपी गयी. राजभवन के अंदर महिलाकर्मी से ””छेड़छाड़” के विवाद के बीच यह घटना सामने आयी थी. अब डांसर ने बयान दिया है कि वह इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें